झारखंड के अलग-अलग प्रमुख स्टेशनो में रेल यात्रियो की भीङ को देखते दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन झारखंड के रांची-हटिया और टाटानगर स्टेशन से खुलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। इन ट्रेनों में टाटानगर-पटना स्पेशल, टाटानगर- वाराणसी, रांची-इस्लामपुर और रांची-भागलपुर शामिल है।
टाटा-पटना-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 26 जून तक
टाटा-पटना-टाटा स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को दोनों दिशाओं में चलेगी। ट्रेन संख्या 08183 टाटा-पटना स्पेशल टाटानगर से दिन 1.20 में प्रस्थान कर रात को 9.50 मिनट में पटना पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 08184 पटना-टाटा स्पेशल पटना से रात को 11.05 प्रस्थान कर सुबह 8.15 में टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया-भोजूडीह मे भी होगा।
टाटा-वाराणसी-टाटा एक्सप्रेस 25 अप्रैल से 27 जून
टाटा-वाराणसी-टाटा स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। ट्रेन संख्या 08103 टाटा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को टाटा से रात को 9.05 में प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह यानी शुक्रवार को सुबह आठ बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08104 वाराणसी-टाटा स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से सुबह 9.30 से चलकर, उसी दिन रात को 10.30 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया और बोकारो स्टील सिटी मे होगा।
रांची-इस्लामपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक
ट्रेन संख्या 08624 रांची-इस्लामपुर स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 08.20 बजे रांची से रवाना होकर उसी दिन रात के 7.10 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08623 इस्लामपुर-रांची स्पेशल 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात के 9.50 बजे इस्लामपुर से रवाना होकर अगले दिन 09.30 बजे रांची पहुंचेगी।इस विशेष ट्रेन का ठहराव में मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा।
रांची-भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक
ट्रेन संख्या 08014 रांची-भागलपुर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रात 11.25 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 12.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 08013 भागलपुर-रांची स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 2.30 बजे भागलपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 03.30 बजे रांची पहुंचेगी। विशेष ट्रेन का ठहराव मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा।
द्वितीय चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों मतदान के लिए विभिन्न मतदान बूथों में अपनी जिम्मेदारी निभाने निकल रहें
Tue 19th Nov 2024, 09:33 amरांची : बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में फेंके मिले वोटर आई कार्ड
Tue 19th Nov 2024, 09:32 amहाई स्पीड वेन्यू कार पेड़ में मारी जोड़दार टक्कर :
Tue 19th Nov 2024, 09:30 amआरपीएफ रांची ने शराब की बोतले टातीसिलवे स्टेशन से जब्त किया :
Tue 19th Nov 2024, 09:29 amट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत :
Tue 19th Nov 2024, 09:25 am