News Pratyaksh


बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक चोर को गांव वालों ने ऐसी सजा दी..........

News Pratyaksh | Updated : Wed 24th Apr 2024, 12:31 pm

बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक चोर को गांव वालों ने ऐसी सजा दी, जिसे जान कर आपकी रूह कांप जाएगी। चोरी से आजिज आए लोगों ने कानून को ही अपने हाथ में ले लिया। दरअसल एक घर के मुखिया ने अपने बेटे की मदद से चोर को एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उस चोर को इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। पुलिस को मृतक के पास से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन मिले हैं। ये सभी मोबाइल फोन चोरी के बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना में एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होने का शक जताया जा रहा है।ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत के केस में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मसहा के रविंद्र महतो, उसके पुत्र दिलीप महतो और रंजीत महतो शामिल हैं। बताया गया है कि रविंद्र महतो और उनके बेटे दिलीप की रात्रि में नींद खुली तो देखा कि घर में कुछ खटपट हो रही है। देखा कि कुछ युवक चोरी कर रहे हैं। विरोध करने पर चोरों ने रॉड से हमला कर रविंद्र और दिलीप को जख्मी कर दिया। लेकिन हल्ला होने पर घर के अन्य सदस्य भी जग गये और ग्रामीण भी जुट गए। लोगों से पकड़े जाने के भय से चोर भागने लगे। इस दौरान अंकित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में उसकी जमकर पिटाई कर दी गई और वह मौत का शिकार बन गया। डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि अंकित (मृतक) के पास से चोरी का आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं, शक है कि इसे उसने सोमवार की रात को ही चुराया था।मृतक के पास से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।