News Pratyaksh


देहरादून में पेपर लीक का बिहार कनेक्शन, VIT इंजीनियरिंग एडमिशन एग्जाम के सर्वर में ही घुसपैठ

News Pratyaksh | Updated : Mon 29th Apr 2024, 12:12 pm


पटना/देहरादून: VIT (Vellore Institute of Technology) में इंजीनियरिंग एडमिशन एग्जाम के सर्वर में ही घुसपैठ हो गया। देहरादून में पेपर लीक मामले का बिहार कनेक्शन सामने आया है। देहरादून के विशेष अभियान दल (एसओजी) और मेरठ के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन इंजीनियरिंग एडमिशन एग्जाम में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। पेपर लीक मामले में दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि देहरादून में कुछ संस्थानों की ओर से प्रतियोगी परीक्षा में नकल और धोखाधड़ी कराए जाने के संबंध में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने रायपुर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केन्द्र में छापेमारी की। बिहार के सीतामढ़ी जिले के जितेश कुमार और मुजफ्फरपुर जिले के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना हरियाणा का कुलवीर और उत्तर प्रदेश के बिजनौर का गौरव यादव अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।