झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल के न्यूक्लियस मॉल में ईडी का सर्वे हो रहा है. विष्णु अग्रवाल पिछले दिनों निर्मला सीतारमण से मिले थे. बुधवार (15 मई) को रांची जोनल की ईडी की टीम न्यूक्लियस मॉल में सर्वे के लिए पहुंची. विष्णु अग्रवाल इस मॉल के मालिक हैं. जमीन घोटाला मामले में उनसे एक बार ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है.न्यूक्लियस मॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यह पूछने पर कि क्या मॉल में ईडी की कोई टीम पहुंची है, सिक्यूरिटी गार्ड्स ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हालांकि, न्यूक्लियस मॉल के बाहर कई गाड़ियां खड़ीं हैं. एक कार पर भारत सरकार वित्त मंत्रालय लिखा हुआ है. एक और सफेद कार खड़ी है, जिस पर सीओ टाउन लिखा हुआ है.बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने विष्णु अग्रवाल के मालिकाना हक वाले न्यूक्लियस मॉल का बुधवार को असेंसमेंट शुरू किया है. पिछले दिनों विष्णु अग्रवाल का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक फोटो वायरल हुआ था, जिसके बाद राजनीतिक दलों ने उस पर सवाल खड़े किए थे. तभी से विष्णु अग्रवाल एक बार फिर चर्चा में आ गए थे.यहां बताना प्रासंगिक होगा कि चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद-बिक्री में पैसे खाने वाले पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश समेत कई आरोपियों को ईडी ने मनी लाउंडरिंग के मामले में गिरफ्तार किया. दस्तावेज से छेड़छाड़ कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोग अब भी जेल में बंद हैं.
द्वितीय चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों मतदान के लिए विभिन्न मतदान बूथों में अपनी जिम्मेदारी निभाने निकल रहें
Tue 19th Nov 2024, 09:33 amरांची : बुंडू अंचल कार्यालय के बाहर कचरे में फेंके मिले वोटर आई कार्ड
Tue 19th Nov 2024, 09:32 amहाई स्पीड वेन्यू कार पेड़ में मारी जोड़दार टक्कर :
Tue 19th Nov 2024, 09:30 amआरपीएफ रांची ने शराब की बोतले टातीसिलवे स्टेशन से जब्त किया :
Tue 19th Nov 2024, 09:29 amट्रेन से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत :
Tue 19th Nov 2024, 09:25 am