सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपनी बेटी को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. कथित तौर पर वायरल वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पत्रकारों और यूजर्स ने शेयर किया है. विचलित कर देने वाले वीडियो में एक महिला खुद को बच्ची की मां बताती नजर आ रही है और वह वीडियो में बच्ची को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. वहाँ एक छोटी बच्ची मदद के लिए रो रही है, हैरानी की बात यह है कि वह छोटी बच्ची का गला घोंटने की भी कोशिश करती है. ऐसा वह एक बार नहीं बल्कि कई बार करती है. बाद में वह लड़की को दूसरे कमरे में ले जाती है.दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपनी बच्ची को बेरहमी से पीट रही है. ऐसे में बच्ची जोर जोर से रोकर मदद के लिए अपने पापा को आवाज देती है, लेकिन जैसे ही वह मदद के लिए पुकारती है, यह बेरहम औरत उस पर फिर से ताबड़तोड़ हमला कर देती है. वीडियो में बच्ची बुरी तरह से रोते हुए दिखाई दे रही है. महिला बच्ची का गला भी दबाने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान जब बच्ची चुप नहीं होती तो महिला उसे गिरेबान से बड़ बेरहमी से उठा कर पटक देती है. क्रूरता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो को ravipandey नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारो बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगो ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स ने इस महिला को कमेंट बॉक्स में आड़े हाथों लिया है. एक यूजर ने लिखा...यह महिला अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुई. एक और यूजर ने लिखा...भारत की जगह कोई और देश होता तो अब तक महिला जेल में और बच्ची किसी केयर टेकर के पास होती. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस महिला को इतनी क्रूरता के लिए ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए. इससे पहले भी क्रूरता के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं, लेकिन कार्यवाही सिर्फ कुछ लोगों पर ही हो पाती है. सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर बच्ची को बेरहमी से पीटा जाना सच में बहुत ही डरावना और खतरनाक है.
शहीद जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आईईडी की चपेट में आने पर चाईबासा में हुए थे शहीद
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amप्रशांत की जन सुराज पार्टी में शामिल हुए वृषिण पटेल
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amहॉकी और सेपकटकरा विश्वकप के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है :
Mon 14th Apr 2025, 11:48 amसड़क हादसे में युवक की मौत, मौसी के घर बाइक से जा रहा था :
Mon 14th Apr 2025, 11:47 am11 वर्षों से ढूंढ रही थी औरंगाबाद पुलिस, फरार नक्सली गिरफ्तार
Mon 14th Apr 2025, 11:46 am