News Pratyaksh


मनोज झा बोले- बीजेपी ने खुद को कांग्रेस युक्त कर लिया

News Pratyaksh | Updated : Tue 28th May 2024, 12:29 pm

मनोज झा बोले- बीजेपी ने खुद को कांग्रेस युक्त कर लिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि अमित शाह को ये दिव्य ज्ञान कहां से प्राप्त हो रहा है? 2014 में तो वे देश को कांग्रेस मुक्त कर रहे थे और अब उन्होंने खुद भाजपा को कांग्रेस युक्त कर लिया... कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों से लाए गए लोग मंत्री बन रहे हैं। अमित शाह उसकी चिंता करें। जीत-हार 4 जून को तय होगी... राजनीतिक पार्टी के नेता को राजनीतिक जुबान बोलनी चाहिए। ये जुबान राजनीतिक नहीं है।’

Categories
Follow us
Most Popular