News Pratyaksh


पटना मद्द निषेद की टीम ने किया रेड, 900 लीटर शराब को बेचने के लिए पिकअप गाड़ी पर लोड किया जा रहा था!

News Pratyaksh | Updated : Mon 18th Sep 2023, 05:34 pm
900 लीटर शराब को बेचने के लिए पिकअप गाड़ी पर लोड किया जा रहा था जब पटना मद्द निषेद की टीम ने रेड कर दिया :
बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वैशाली में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है, जहां सराय थाना की पुलिस पर थाने से शराब बेचने का आरोप लगा है जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार और मालखाना प्रभारी मुनेश्वर प्रसाद से पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि देर रात पटना मद्द निषेद की टीम ने थाना से एक पिकअप पर शराब लोड करते हुए रंगे हाथ पकड़ा जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोप यह था कि थाने से ही शराब बेची जा रही थी. हालांकि मामले की जानकारी होते ही एसपी रविरंजन कुमार सराय थाना पहुंचे जहां एसपी ने मालखाना प्रभारी मुनेसर कुमार से पूछताछ की. वहीं सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार को नगर थाना में रखा गया है जहां एसडीपीओ सदर पूछताछ कर रहे हैं.वहीं घंटों मामले की छानबीन करने के बाद एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि कल सराय थाना में शराब विनष्टीकरण का कार्य किया गया था जहां पुलिस को जब्त 3700 लीटर शराब को विनष्ट करना था. लेकिन सराय थाना की पुलिस ने 2800 लीटर शराब ही विनष्ट किया जबकि 900 लीटर शराब विनष्ट नहीं किया गया है.वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल सराय थाना की पुलिस ने 900 लीटर शराब विनष्ट नहीं किया और आशंका जताई जा रही है कि उसी 900 लीटर शराब को बेचने के लिए पिकअप गाड़ी पर लोड किया जा रहा था जब पटना मद्द निषेद की टीम ने रेड कर दिया. बहरहाल शराबबंदी वाले बिहार में वैशाली पुलिस की इस करतूत ने एक बार फिर खाकी पर दाग लगा दिया है जिससे शराबबंदी कानून पर फिर से गंभीर सवाल खड़ा हो गए हैं.
Categories
Follow us
Most Popular