News Pratyaksh


आरपीएफ रांची ने शराब की बोतले टातीसिलवे स्टेशन से जब्त किया :

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Nov 2024, 09:29 am
रांची रेल मण्डल मे मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर “ऑपरेशन सतर्क” के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा उसी क्रम मे दिनांक 17.11.2024 को रांची आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे टातीसिलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची के अफसर स्टाफ ने गाड़ी संख्या 18624 मे एक व्यक्ति को भारी संदेहास्पद अवस्था मे उठते पाया। संदेह होने पर आरपीएफ ने उसे रोकर पूछताछ कि जिसपर उसने अपना नाम सौरव कुमार उम्र 25 वर्ष पता पिरापुर, जंदाहा, वैशाली(बिहार) बताया और बताया कि उसके पास रॉयल स्टेग कंपनी के 26 बोतले है जिसे उसने टातीसिलवे से खरीदा था और उसे ट्रेन के माध्यम से बिहार लेकर जा रहा था ताकि उसे उचे कीमतों मे बेच सके। बाद मे एएसआई रवि शेखर ने उन शराब कि बोतलों को जब्त कर दिनांक 18.11.2024 को आबकारी विभाग रांची को सौप दिया। जब्त शराब कि अनुमानित कीमत 9600 रुपए थी।