बिहार में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया
News Pratyaksh | Updated : Tue 12th Nov 2024, 06:25 pm
बिहार में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। पिछले 24 घंटों में, राज्य के 8 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के पार दर्ज किया गया है, जो चिंता का विषय है। पटना में सबसे खराब AQI 296 दर्ज किया गया, उसके बाद छपरा (273), सहरसा (256), राजगीर (247), हाजीपुर (235), मुजफ्फरपुर (234), बक्सर (233) और गया (206) का स्थान रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में बढ़ती नमी के कारण धूल के कणों की मात्रा में वृद्धि हुई है, जिससे हवा जहरीली हो गई है।बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि खराब हवा में सांस लेना कई बार सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। डॉ. अभिलाष शर्मा के अनुसार, 'खराब हवा में सांस लेना कई बार सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसमें कई तरह के केमिकल्स, पार्टिकल्स और कार्सिनोजेन मिले होते हैं।' डॉक्टरों के मुताबिक, वायु प्रदूषण से हृदय रोग, फेफड़ों के रोग, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों का कैंसर और यहां तक कि स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है।पिछले 24 घंटों के दौरान मधुबनी और बक्सर सबसे गर्म रहे। मधुबनी का अधिकतम तापमान 36.0 और बक्सर का 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, मोतिहारी, बांका और गया का न्यूनतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया गया।