लॉटरी के खिलाफ अवैध तरीके से चलाए जा रहे धंधे को लेकर मंगलवार (14 जनवरी) को रोहतास के डेहरी में पुलिस और एसटीएफ की ओर से छापेमारी की गई. जिले के कई अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त रूप से यह छापेमारी की गई. इस दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. रोहतास के एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर इलाके में दो स्थानों पर छापेमारी की गई. इस इलाके से पुलिस ने प्रकाश पासवान और उसके पुत्र सोनू कुमार को हिरासत में लिया. इनके पास से लॉटरी टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं मोहन बिगहा के एक ठिकाने पर भी पुलिस ने छापेमारी की. इसके साथ ही चेनारी के सबराबाद इलाके में एक राइस मिल में भी पुलिस ने छापेमारी की.दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतास में अवैध तरीके से लॉटरी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. इसका मुख्य सरगना डेहरी क्षेत्र का ही रहने वाला कोई कारोबारी बताया जा रहा है. उस किंगपिन की तलाश पुलिस कर रही है.रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि लॉटरी कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. पुलिस और एसटीएफ की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई से अवैध तरीके से लॉटरी के कारोबार में जुटे धंधेबाजों के बीच हड़कंप मचा रहा.
रामनवमी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के सख्त इंतजाम, 20 ड्रोन व 400 सीसीटीवी से निगरानी
Sat 05th Apr 2025, 09:41 amगया में 3 माओवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
Sat 05th Apr 2025, 09:40 amमाफिया के पैसे से थाना चलाने वाले इंचार्ज सस्पेंड
Sat 05th Apr 2025, 09:39 amबिहार के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिला दिल्ली में टिप्स
Sat 05th Apr 2025, 09:38 amअदालत ने 10 जून 2022 घटना से जुड़े एक केस में 6 लोगों की रिहाई की आदेश जारी कर दिया।
Sat 05th Apr 2025, 09:36 am