हथियारों के जखीरे के साथ एक अपराधी गिरफ्तार :
बिहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कटिहार में अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री का खुलासा किया है. बता दें कि सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक स्थित IIFL नॉन बैंकिंग कंपनी से छह अपराधियों ने एक कर्मचारी से 65,169 रुपए की लूट की थी. इसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. 14 जनवरी को मामले के एक आरोपी रेजाउल अंसारी को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया.इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई. इसी क्रम में कजरा रोड स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से अवैध हथियारों का जखीरा और निर्माण में प्रयोग होनेवाले उपकरण बरामद किए गए. बरामद सामग्री में दो देसी कट्टे, चार मस्केट बंदूक, एक जिंदा कारतूस के अलावा हथियार बनाने के विभिन्न उपकरण शामिल है.इन बरामद उपकरणों में आठ घिसाई पत्थर, सात कटिंग ब्लेड, छेनी, हथौड़ी, ग्राइंडर मशीन, वेल्डिंग रॉड, प्लायर, सरौती, रेती, और वेल्डिंग मशीन जैसे औजार शामिल है. इसके अतिरिक्त हथियारों के कई पुर्जे जैसे बट प्लेट, मस्केट का बॉडी, श्रीनट का बॉडी, कट्टा का बैरल, हैमर और ट्रिगर भी बरामद किए गए.
रामनवमी को लेकर राजधानी में सुरक्षा के सख्त इंतजाम, 20 ड्रोन व 400 सीसीटीवी से निगरानी
Sat 05th Apr 2025, 09:41 amगया में 3 माओवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
Sat 05th Apr 2025, 09:40 amमाफिया के पैसे से थाना चलाने वाले इंचार्ज सस्पेंड
Sat 05th Apr 2025, 09:39 amबिहार के कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिला दिल्ली में टिप्स
Sat 05th Apr 2025, 09:38 amअदालत ने 10 जून 2022 घटना से जुड़े एक केस में 6 लोगों की रिहाई की आदेश जारी कर दिया।
Sat 05th Apr 2025, 09:36 am