News Pratyaksh


नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते बंग्लादेश के एक नागरिक गिरफ्तार!

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:36 pm
नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते बंग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया। श्रवण बरुआ के पास से बंग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। इसके साथ भारत का नागरिक पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा वोटर आईडी भी मिला। इस पर गया जिले का निवासी बताया गया है। आधार कार्ड पर गिरफ्तार श्रवण बरुआ के पिता का नाम नेपाल बरुआ बताया गया है, जो बुद्ध इन्टरनेशनल वलफरे मिशन, अमवा, निरंजना रिजॉर्ट के सामने बोधगया, जिले गया का निवासी बताया गया है। श्रवण बरुआ की गिरफ्तारी के बाद आईबी, एसएसबी और रक्सौल थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बंग्लादेश से जारी पार्सपोर्ट की अवधि 3 मार्च 2019 को समाप्त हो गई है। बोधगया में रहने वाले श्रवण बरुआ बंग्लादेश से भारत कैसे आया और फिर यहां आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट कैसे बनाया, ये अहम सवाल है। इसकी जांच में विभिन्न विभागों के अधिकारी जुटे हैं।