News Pratyaksh


हिंदपीढ़ी से प्रेमी संग भागी दो बहनों को राँची पुलिस ने कर्नाटक से बरामद कर बुधवार की रात राँची लेकर पहुँची।दोनों प्रेमी के साथ भाग गई थी।

News Pratyaksh | Updated : Thu 16th Jan 2025, 10:23 am

हिंदपीढ़ी से प्रेमी संग भागी दो बहनों को राँची पुलिस ने कर्नाटक से बरामद कर बुधवार की रात राँची लेकर पहुँची।दोनों प्रेमी के साथ भाग गई थी।इस मामले में पुलिस ने फर्जी ऑडियो बनाकर पुलिस को परेशान करने,अफवाह फैलाने,पुलिस को सही जानकारी नहीं देने,साजिश रचने सहित कई अन्य विंदुओं में करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया है।आज दोपहर 2 बजे एसएसपी और सिटी एसपी इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार से जानकारी देंगे।