मार्च 2025 को हो रहे 38वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की पहली बैठक मुख्यालय में हुई :
रांची विवि के सात मार्च 2025 को हो रहे 38वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की पहली बैठक मुख्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से समारोह में खर्च के लिए बजट तैयार करने का निर्णय लिया गया. 37वें दीक्षांत समारोह से इस बार 10 प्रतिशत अधिक राशि खर्च होने का अनुमान रखा गया. 37वें दीक्षांत समारोह में 45 लाख रुपये से अधिक का खर्च हुआ था. इस आधार पर 38वें दीक्षांत समारोह में 50 से 52 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान रखा गया है. बजट बना कर इसे पहले वित्त समिति व सिंडिकेट से पास कराना होगा.इस समारोह में लगभग आठ हजार विद्यार्थी की डिग्री स्वीकृत की जायेगी. जबकि विवि द्वारा आवेदन मंगाने के बाद ही तय हो सकेगा कि कितने विद्यार्थी समारोह में शामिल होंगे. इस समारोह में पिछले एक वर्ष में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. कुल लगभग 75 गोल्ड मेडल बंटने की संभावना है. इसमें लगभग 15 गोल्ड मेडल स्पांसर होंगे. बैठक में वित्त परामर्शी अजय कुमार, नवनियुक्त प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, सीसीडीसी डॉ पीके झा, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, डीआर अजय लकड़ा, डॉ रोहित कुमार, डॉ स्मृति सिंह, अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
कोडरमा घाटी के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर एक ही परिवार के 6 लोग घायल :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amवाहनों पर सख्त पहरा थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amप्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद
Fri 11th Apr 2025, 11:00 amराँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से दो युवक का शव बरामद।गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
Fri 11th Apr 2025, 09:56 amझारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची में सड़कों की बदहाली पर राज्य सरकार, नगर निगम से मांगा जवाब
Fri 11th Apr 2025, 09:33 am