News Pratyaksh


पेट्रोल टैंकर ने रिटायर्ड इंजीनियर समेत 2 को कुचला :

News Pratyaksh | Updated : Thu 23rd Jan 2025, 08:49 am


हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चौरसिया चौक के निकट पेट्रोल टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए. एक बुजुर्ग बोकारो से रिटायर्ड इंजीनियर थे.लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस के ऊपर ईंट-पत्थर भी चलाना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना अध्यक्ष राजेश रंजन एवं गंगा ब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. पुलिस स्थानीय लोगों को समझाने में जुटी है.पुलिस ने जवाब में लोगों पर लाठियां चलाईं है. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है. पुलिस लाइन से भी पुलिस बल मंगाया गया है.