News Pratyaksh


Warning! मैं STET, पटना से बात कर रहा हूं। पास करना है तो जल्दी से बीस हजार भेजो !

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:53 pm
हेल्लो आप ..... कुमार बोल रहे हैं? जी, आप कौन ? मैं STET, पटना से बात कर रहा हूं। आपका रौल नंबर 4754794601 है ? जी हां, क्यों ? क्या बात है ? आपको STET (STATE TEACHERS ELIGIBILITY TEST) परीक्षा में पास अंक से 2 अंक कम है। अगर आप चाहें तो आपका चयन हो सकता है वर्ना आप फेल हो जाईयेगा। मुझे क्या करना होगा ? फिलहाल जल्दी से आप मुझे बीस हजार रुपया भेज दीजिये, बाकी बाद में भेज दीजियेगा। आप रुपया जल्दी भेज दीजिये ताकि आपका रिजल्ट कन्फर्म कर सकें।.... यह उन बातचीत का एक अंश है जो इन दिनों लगातार वैसे अभ्यर्थियों को किया जा रहा है जो STET की परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे एक दो नहीं बल्कि अनगिनत कॉल किए जा रहे हैं जो ठगी की ओर इशारा कर रहा है।बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपरलीक तो हो ही रहा है लेकिन अब अभ्यर्थियों का डाटा भी लीक हो रहा है। STET-23 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का डाटा लीक होने की बात सामने आ रही है। इस बात की जानकारी तब हुई जब STET परीक्षा के अभ्यर्थियों को अलग अलग तरह के फोन आने लगे। किसी को कहा जाता कि आपको STET की परीक्षा में 2 अंक कम है, किसी को एक अंक कम है ,किसी को तीन अंक कम है तो किसी को 5 अंक कम है, आप अगर चाहें तो परीक्षा पास कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फिलहाल दस हजार, बीस हजार, तीस हजार, किसी को पचास हजार तो किसी को एक लाख तक कहा गया। अभ्यर्थियों से यह कहा गया कि आप जल्दी कन्फर्म कीजिये वरना दूसरा बन्दा रुपया देने के लिए तैयार है।छात्रों के हित मे लगातार संघर्ष करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि अभ्यर्थियों को फोन करके अभ्यर्थियों का रॉल न., पिता का नाम, उनका पता, उनका परीक्षा केंद्र यानी वह सबकुछ बताया जा रहा है जिस डाटा का उपयोग STET परीक्षा में किया गया है। उन अभ्यर्थियों से परीक्षा में उपयोग किया गया सारा डाटा बताकर परीक्षा पास कराने के बदले रुपये की मांग की जा रही है। किसी से पचास हजार, किसी से पचहत्तर हजार तो किसी से एक लाख रुपये की मांग की जा रही है। पैसा नही देने पर इस परीक्षा में फेल करने की धमकी तक दी जा रही है।राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि फोन करने वाले ए कौन लोग हैं? शिक्षा माफियाओं एवं परीक्षा माफियाओं के पास अभ्यर्थियों का डाटा कैसे आया और किसने दिया ? दिलीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के लोगों की भी इसमें संलिप्तता हो सकती है। इसलिए दिलीप कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।