News Pratyaksh


महिला सिपाही ने थानेदार पर बैड टच करने का आरोप :

News Pratyaksh | Updated : Mon 03rd Feb 2025, 11:24 am

महिला सिपाही ने थानेदार पर बैड टच करने का आरोप :
मुजफ्फरपुर जिले में एक थाने के एसएचओ पर एक महिला पुलिस कर्मी ने बैड टच करने का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब थानेदार ने देर रात को अपनी निजी गाड़ी से महिला पुलिस कर्मी को लेने चले गए और गाड़ी में ही उन्हें बैड टच करने लगे। महिला पुलिस कर्मी ने इसका विरोध किया और थानेदार की गाड़ी से उतरकर पैदल ही निकल गईं। इसके बाद महिला सिपाही ने वरीय पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। इधर, एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक तीन सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एसडीपीओ पूर्वी- दो मनोज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र एक सीमा देवी और SP पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या सागर शामिल हैं। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि शिकायत मिली है और इस मामले में जांच कराई जा रही है।महिला सिपाही ने बताया कि वह छुट्टी से वापस लौट रही थी और रेलवे स्टेशन पर उतर गई। देर शाम होने के कारण उसने अपने थाने की गाड़ी की मांग की, लेकिन गाड़ी नहीं मिलने पर उसने थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष अपनी निजी कार लेकर आए और महिला सिपाही को अपनी कार में बैठाया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने महिला सिपाही के साथ बैड टच किया, इसका उसने विरोध किया। महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की कार से उतरकर अपने थाने में पहुंची और अगले दिन इसकी शिकायत की।