जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक साथ चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पहला मामला कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम का है जहां बीती रात चोरों ने एसबीआई एटीएम मशीन से कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना हजारीबाग के बरसोत में हुई जहां कुछ चोरों ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा फिर गैस कटर की मदद से लॉक काटकर कैश चोरी कर फरार हो गए.पुलिस के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की ढाब शाखा से सटे एटीएम में चोरों ने गैस कटर की मदद से शटर का लॉक काटा और एटीएम का कैश बॉक्स लेकर फरार हो गए. हालांकि चोरी के दौरान सायरन बजने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और चोरी की सूचना चंदवारा थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.घटना की जानकारी देते हुए चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आला अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी टीम की मदद से जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने मंगलवार को ही उक्त एटीएम मशीन में कैश डाला था.पुलिस की ओर से बताया गया कि एटीएम के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि काली कार में सवार होकर तीन अज्ञात लोग एटीएम की ओर गए. रात 12:50 बजे गाड़ी एटीएम के पास पहुंची और वारदात को अंजाम देकर 1:04 बजे वहां से फरार हो गए. इस पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें महज 12 मिनट लगे.कोडरमा के जैसे ही हजारीबाग के बरसोत में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया. जहां चोरों ने एटीएम का शटर तोड़कर गैस कटर से लॉक काटा और एटीएम मशीन से कैश चोरी कर फरार हो गए. चंदवारा पुलिस को शक है कि उक्त वारदात और चंदवारा के ढाब में हुई वारदात को अंजाम देने वाला एक ही चोर गिरोह है. क्योंकि वहां भी काले रंग की गाड़ी में 3 लोग दिखे. जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया.इस बीच बुधवार की सुबह 10 बजे बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल और बरही थाना प्रभारी आभास कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. बरही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. कोडरमा के थाम एटीएम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपये और बरही के बरसौत से 6 लाख 17 हजार रुपये की चोरी की गई है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान हो सके.
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am