पूर्व भाजपा विधायक का विवादित बयान : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को बांग्लादेशी रोहिंग्या करार दिया है. विधानसभा परिसर में पूर्व विधायक ने कहा कि एनआरसी लागू होते ही डॉ. इरफान अंसारी को वापस बांग्लादेश भेज दिया जाएगा.उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बांग्लादेश में अकूत संपत्ति अर्जित की है, जिसका खुलासा समय आने पर होगा. डॉ. इरफान अंसारी के पिता खुद कहते हैं कि उनके पूर्वज यादव थे, यानी ये लोग धर्मांतरित मुसलमान हैं और मेरा आरोप है कि ये बांग्लादेशी हैं.रणधीर सिंह ने आरोप लगाया कि इस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बांग्लादेशी हैं. उन्होंने कहा कि जब भी कोई हिंदू त्योहार आता है, तो एक खास समुदाय के लोग कानून व्यवस्था क्यों बिगाड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू दूसरों के त्योहारों में कोई व्यवधान नहीं डालता. फिर हमारे साथ ऐसा क्यों होता है.पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा के नाम पर पैसे वसूले जाएंगे, लेकिन बीमा कंपनियों की सूची से बड़े और प्रतिष्ठित अस्पतालों के नाम गायब हैं. यह सब बीमा कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है.पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए आरबीआई से कर्ज ले रही है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना की 57 लाख महिला लाभार्थियों का वोट लेकर सरकार बनाने के बाद 20 लाख महिलाओं के नाम काट दिए गए, यह धोखाधड़ी है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जोरदार हंगामा
Wed 09th Apr 2025, 11:29 amपंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया :
Wed 09th Apr 2025, 11:28 amनया आधार ऐप लॉन्च, अब नहीं देनी होगी फोटो कॉपी :
Wed 09th Apr 2025, 11:27 amपलामू टाइगर रिजर्व में महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला :
Wed 09th Apr 2025, 11:27 amझाड़ियों में मिला महिला का शव
Wed 09th Apr 2025, 11:25 am