रांची: ईद के मौके पर झारखंड का सबसे बड़ा ईद एक्सपो बाज़ार डोरंडा रिसालदार शाह बाबा उर्स मैदान मे 17 मार्च से 31 मार्च तक या चांद रात तक लगाया गया है। जिसमें 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए है। जिसमें लेडीज़,जेंट्स व बच्चों के कपड़े, फुटवेयर, घर के सजावट के समान, लेडीज़ पर्स बैग, बेडशीट, किचेन की जरूरत के समान, अचार,आदिवासी तेल, जड़ी बूटी,खाने पीने के कई प्रकार के व्यंजन, बच्चों के लिए खिलौने, क्रॉकरी, कारपेट सहित बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले लगाए गए है।एक्सपो की शुरुआत मंगलवार को रिसालदार शाह बाबा के दरगाह मे खानकाह मज़हरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा के सज्जादा नशी सह ईमाम जामा मस्जिद जैप 1 डोरंडा के पीरे तरीकत रहबरे शरीयत हज़रत अल्लामा वा मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी, झारखंड सरकार के कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी, दरगाह कमेटी के सदर अय्यूब गद्दी , सेकेट्री जावेद अनवर , उपाध्यक्ष मो रिजवान हुसैन, सह सचिव जुल्फीकार अली भुट्टो , कमिटी के खलीकुल गद्दी,अनीस गद्दी, समपा गद्दी, आसिफ़ नईम, आजाद गद्दी वा पुलिस पब्लिक रिपोर्टर के शाहिद खान, सरफराज कुरैशी, समीर सहित कई गणमान्य लोगों ने बाबा के दरगाह में चादर पोशी कर किया। उसके पश्चात मेले परिसर का विधिवत उद्घाटन सभी अतिथियों का मौजौदगी में फीता काट कर किया गया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर जोरदार हंगामा
Wed 09th Apr 2025, 11:29 amपंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया :
Wed 09th Apr 2025, 11:28 amनया आधार ऐप लॉन्च, अब नहीं देनी होगी फोटो कॉपी :
Wed 09th Apr 2025, 11:27 amपलामू टाइगर रिजर्व में महुआ चुनने गए ग्रामीण पर लकड़बग्घे ने किया हमला :
Wed 09th Apr 2025, 11:27 amझाड़ियों में मिला महिला का शव
Wed 09th Apr 2025, 11:25 am