Fri, 4th Apr 2025VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :   Fri, 4th Apr 2025लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया   Fri, 4th Apr 2025दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम   Fri, 4th Apr 2025आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर   Fri, 4th Apr 2025वक्फ संशोधन बिल 2025: जेडीयू में विरोध, गुलाम रसूल बलियावी ने पार्टियों को बताया 'नंगा' लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 पास होने के बाद जेडीयू में विरोध शुरू हो गया है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल पर नाराजगी जताई है। उन्होंने

News Pratyaksh


कुख्यात सोनू कुमार का एनकाउंटर:

News Pratyaksh | Updated : Fri 21st Mar 2025, 11:58 am


बिहार के पटना जिले के मनेर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार सुबह 3 से 4 बजे के दौरान पूरी घटना हुई है. पुलिस ने पटना जिले के टॉप अपराधियों में शामिल सोनू कुमार का एनकाउंटर किया है. सोनू के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके हथियार को भी जब्त कर लिया है. फरार हुए 3 से 4 अपराधियों को खोजने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.बता दें कि पुलिस को पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थानाक्षेत्र में होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान वांछित सोनू कुमार के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.पटना पश्चिम के सिटी एसपी शरत आरएस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की संख्या कुल 3 से 4 थी. मुठभेड़ के दौरान वे भागने में सफल रहे. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने के बाद अपराधी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. अपराधियों की तरफ से पुलिस पर तीन चार राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की ओर से 2 राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी का पिस्टल भी बरामद कर लिया है. अपराधी सोनू कुमार पर मनेर और दानापुर में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. दानापुर में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत राय उर्फ दही गोप की दिसंबर 2004 में हत्या कर दी गई थी. इस मामले में भी सोनू का नाम सामने आया था.

Categories
Follow us
Most Popular
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :

Fri 04th Apr 2025, 10:52 am
लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया

Fri 04th Apr 2025, 10:51 am
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम

Fri 04th Apr 2025, 10:50 am
राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

राँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।

Fri 04th Apr 2025, 10:49 am
आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत,
रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

आईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर

Fri 04th Apr 2025, 10:48 am