Tue, 1st Apr 2025सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा   Tue, 1st Apr 2025रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की   Tue, 1st Apr 2025रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है   Tue, 1st Apr 2025मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।   Tue, 1st Apr 2025पलामू पुलिस ने नाकाम की लूट की वारदात :

News Pratyaksh


गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम :

News Pratyaksh | Updated : Tue 01st Apr 2025, 10:01 am

गढ़वा में डीजे बजाने को लेकर संग्राम : जिला में रामनवमी में डीजे बजाने को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. एक तरफ जिला प्रशासन तो दूसरे तरफ अखाड़ा समिति के लोग हैं. जिला प्रशासन ने किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने की हिदायत देते हुए डीजे संचालकों को नोटिस थमा दिया है. प्रशासन का कहना है कि किसी भी कीमत पर डीजे की बुकिंग नहीं होनी चाहिए नहीं तो प्राथमिकी दर्ज तय है. अब जिला मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ा समिति भाजपा विधायक के पास पहुंच डीजे बजाने की अनुमति की मांग की है.रामनवमी की शोभा यात्रा निकालने में अभी छः दिनों का समय बाकी है. जिला मुख्यालय में हजारीबाग की तर्ज पर भव्य रामनवमी की जुलूस निकाली जाती है. लेकिन इस बार की रामनवमी फीकी रहने वाली है क्योंकि न्यायलय का हवाला देते हुए डीजे बजाने की अनुमति जिला प्रशासन नहीं दे रहा है.इस बीच जिला मुख्यालय के विभिन्न अखाड़ा समिति के लोग गढ़वा के भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के आवास पर पहुंच अपनी बात रखी है. लोगों का कहना है कि किस तरह जिला प्रशासन कार्य कर रही है. बंशीधर महोत्सव एवं अन्य कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि यहां जब डीजे बज रहा था तो जिला प्रशासन कहां थी. लेकिन रामनवमी आते ही प्रशासन डीजे बजाने पर बैन लगा रही है.भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दावा किया कि डीजे हर हाल में बजेगा. हां, जो न्यायालय का आदेश है उसी नियम के तहत बजेगा. मैं उस दिन खुद मौजूद रहूंगा, देखता हूं कौन क्या करता है. जरुरत पड़ेगी तो हम इस बात को सदन में लेकर जाएंगे. उन्होंने प्रशासन पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार पर भी सनातन धर्म पर प्रहार करने का आरोप लगाया.वहीं डीसी और एसडीएम सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाने की बात कह रहे हैं. बता दें कि रामनवमी त्योहार में मात्र छः दिन बचे हैं. आज शहर में मंगला जुलूस निकाला जाएगा. इधर, जिला प्रशासन ने गढ़वा अनुमंडल में 508 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 128 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है.

Categories
Follow us
Most Popular
सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

Tue 01st Apr 2025, 10:42 am
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

Tue 01st Apr 2025, 10:19 am
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

Tue 01st Apr 2025, 10:18 am
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।  उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

Tue 01st Apr 2025, 10:17 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

Tue 01st Apr 2025, 10:08 am