हजारीबाग में रामनवमी की झांकी में लगी भीषण आग : पूरे देश में रामनवमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस बीच हजारीबाग में रामनवमी झांकी में अचानक से भीषण आग लग गई. जिससे झांकी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस हादसे पर अखाड़े के सदस्यों ने दुख जताया है.दरसअल रामनवमी के मौके पर हजारीबाग में एक झांकी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. झांकी हजारीबाग जिले के बभनबय क्लब द्वारा तैयार की गई थी, जो शहर की ओर रवाना हुई थी लेकिन शहर पहुंचने से पहले ही इसमें आग लग गई. देखते ही देखते झांकी जलकर पूरी तरह राख हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और क्लब के सदस्य आग बुझाने के प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया, लेकिन तब तक झांकी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि रामनवमी के अवसर पर हजारीबाग में विभिन्न क्लबों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाती हैं. इस घटना के बाद आयोजकों और श्रद्धालुओं में मायूसी देखी जा रही है.
शहीद जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आईईडी की चपेट में आने पर चाईबासा में हुए थे शहीद
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amप्रशांत की जन सुराज पार्टी में शामिल हुए वृषिण पटेल
Mon 14th Apr 2025, 11:54 amहॉकी और सेपकटकरा विश्वकप के बाद बिहार अब खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है :
Mon 14th Apr 2025, 11:48 amसड़क हादसे में युवक की मौत, मौसी के घर बाइक से जा रहा था :
Mon 14th Apr 2025, 11:47 am11 वर्षों से ढूंढ रही थी औरंगाबाद पुलिस, फरार नक्सली गिरफ्तार
Mon 14th Apr 2025, 11:46 am