News Pratyaksh


दरभंगा में नवरात्रि के प्रसाद को लेकर विवाद में युवक की तलवार से हत्या

News Pratyaksh | Updated : Tue 08th Apr 2025, 12:00 am

दरभंगा में नवरात्रि के प्रसाद को लेकर विवाद में युवक की तलवार से हत्या
दरभंगा जिले के लालबाग मुहल्ले में एक दुखद घटना घटी. देर रात एक युवक की तलवार से हमला करके हत्या कर दी गई. यह घटना चैती नवरात्र के प्रसाद को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. अभिषेक कुमार नाम के युवक को बचाने की कोशिश में दो और लोग, दीपक कुमार और करन कुमार, भी घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.