नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को लोगों से उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना 20 साल पुरानी कार से करते हुए इसे बदलने की जरूरत बताई। दलितों में भी सबसे पिछड़े माने जाने वाले ‘मुसहर-भुइयां’ समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुसहर-भुइयां समुदाय के उन सभी लोगों को लाभ होगा जो अभी सड़क किनारे, रैन बसेरों या झुग्गियों में रह रहे हैं... और आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।’’
कोडरमा घाटी के पास ट्रक-कार में जोरदार टक्कर एक ही परिवार के 6 लोग घायल :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amवाहनों पर सख्त पहरा थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर :
Fri 11th Apr 2025, 11:02 amप्रदूषण का विरोध कर रहे लोगों से मिले सांसद
Fri 11th Apr 2025, 11:00 amराँची टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा गेट व सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे बने गड्ढे से दो युवक का शव बरामद।गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन कर रही है।
Fri 11th Apr 2025, 09:56 amझारखंड हाई कोर्ट ने राजधानी रांची में सड़कों की बदहाली पर राज्य सरकार, नगर निगम से मांगा जवाब
Fri 11th Apr 2025, 09:33 am