News Pratyaksh


नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी

News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 06:57 am

नीतीश सरकार 20 साल पुरानी ‘खटारा गाड़ी’, युवाओं को अब मिले मौका : तेजस्वी
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को लोगों से उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना 20 साल पुरानी कार से करते हुए इसे बदलने की जरूरत बताई। दलितों में भी सबसे पिछड़े माने जाने वाले ‘मुसहर-भुइयां’ समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘युवाओं को अब मौका मिलना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजद के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनने के बाद मुसहर-भुइयां समुदाय के उन सभी लोगों को लाभ होगा जो अभी सड़क किनारे, रैन बसेरों या झुग्गियों में रह रहे हैं... और आपके आशीर्वाद से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा।’’

Categories
Follow us
Most Popular