News Pratyaksh


बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा!

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:51 pm
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा :
बिहार में अब पीएचडी करना पहले से आसान होने जा रहा है. विद्यार्थियों को अब अलग-अलग विश्वविद्यालयों में प्री-पीएचडी परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. अगले सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी में नामांकन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा राजभवन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की अध्यक्षता पर पहले ही मुहर लग गई है. बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.एक ही परीक्षा के माध्यम से विषय विशेष में सीट उपलब्धता एवं आरक्षण के रोस्टर के हिसाब से उनका एडमिशन पीएचडी में लिया जाएगा. इससे एक तरफ जहां शोधार्थी बार-बार अलग-अलग विश्वविद्यालयों में परीक्षा की परेशानी से बचेंगे. वहीं, उन्हें फॉर्म के नाम पर आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेग.