हजारीबाग में स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत!
News Pratyaksh | Updated : Sat 23rd Sep 2023, 05:58 pm
हजारीबाग में स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत
झारखंड के हज़ारीबाग जिले में शुक्रवार को एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के दामोडीह गांव स्थित एक फैक्ट्री में हुई।पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विस्फोट दोपहर एक बजे के कुछ मिनट बाद हुआ। दो श्रमिकों की मौत हो गई। हालांकि, घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चला है और जांच जारी है।’’पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो बड़ा बाजार इलाके का रहने वाला है ।कटकमदाग पुलिस थाने के प्रभारी डी के प्रजापति ने कहा, ‘‘घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेजा गया है।’’मृतकों की पहचान रंजीत ठाकुर और सुखदेव साव के रूप में की गई। दोनों बिहार के गया जिले के निवासी थे। उन्होंने बताया कि घटना में कोई अन्य कार्यकर्ता घायल नहीं हुआ है।