CBI ने सब इंस्पेक्टर और एएसआई को 9 घंटे तक पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार!
News Pratyaksh | Updated : Thu 05th Oct 2023, 05:44 pm
CBI ने सब इंस्पेक्टर और एएसआई को 9 घंटे तक पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार :
बिहार के गोपालगंज के चर्चित राजनाथ शर्मा प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को कटेया के तत्कालीन थानेदार सुमन कुमार मिश्र व एएसआइ प्रदीप राम को अरेस्ट (Gopalganj News) कर लिया. पटना बुलाकर पूरे मामले में नौ घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया. इसकी लिखित जानकारी भी पुलिस मुख्यालय को सीबीआई ने भेज दिया. इसकी पुष्टी गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया है. उधर कार्रवाई के बाद कांड में शामिल और पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई है. उनपर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही.देश के सबसे बड़े एजेंसी को इस कांड की जांच की जिम्मेदारी 11 फरवरी को पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह व न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा की पीठ ने सीबीआई को सौंपी. सीबीआई की कार्रवाई से अब परिजनों को इंसाफ मिलने की उम्मीद जगी है.कटेया थाना के बेइली गांव में गत छह जून 2021 की रात गांव में एक शादी थी. उसी शादी में आए सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाने के लधी नोनियाटोली गांव के राजनाथ शर्मा, जलपुरवा के संदीप यादव सरारी, नोनियाटोली के मानवेन्द्र कुमार महतो ने आनंद शर्मा घर से बुलाकर ले गए. दूसरे दिन सात जून की सुबह आनंद शर्मा की लाश बरामद की गई. आनंद शर्मा की पत्नी रम्भा देवी के तहरीर पर तीनों को नामजद करते हुए पुलिस ने कटेया थाना के कांड संख्या 189/21 दर्ज की. कटेया पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दो दिनों बाद शौच जाने के क्रम में एक अभियुक्त राजनाथ शर्मा चकमा देकर थाने से भाग जाने की प्राथमिकी कटेया थाने में चौकीदार परशुराम पासवान के बयान पर तहरीर पर दर्ज कर ली. इसके बाद मामले को ठंडा बस्ता में डाल दिया.20 मई को कटेया में पहुंची इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में सीबीआई की टीम में साइको एक्सपर्ट व अन्य वैज्ञानिक जांच के लिए विशेषज्ञ भी शामिल थे. राजनाथ शर्मा को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर दारोगा प्रेम प्रकाश राय व उसके फरार होने में कांड दर्ज कराने वाले चौकीदार परसुराम पासवान की बयान को रिकॉर्ड किया था. कटेया थाना के आसपास के दुकानदारों व व्यवसायियों को से भी पूछताछ की गई थी.