आरा: अवैध बालू खनन के खिलाफ भोजपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!
News Pratyaksh | Updated : Tue 10th Oct 2023, 01:49 pm
आरा: अवैध बालू खनन के खिलाफ भोजपुर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई!
सोन नदी से खनन नहीं होने के पश्चात अवैध बालू के उत्खनन परिवहन और भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर भोजपुर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में जिला खनन पदाधिकारी खनन निरीक्षक और कोईलवर थाना के साथ उपलब्ध बल के द्वारा छापेमारी की गई। जिला प्रशासन की छापेमारी होते ही अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान नदी में अवैध बालू खनन और परिवहन में संलिप्त 11 बालू लदे नाव के साथ 28 अवैध कर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए सभी नावों के मालिक चालक और पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कोईलवर थाने में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 9-10-2023 तक अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 1000 छापेमारी करते हुए 200 प्राथमिक की दर्ज की गई है। 109 लोगों को अवैध खनन और परिवहन में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 4749869 घन फिट बालू जब्त किया गया है। अवैध परिवहन में संलिप्त 1003 वाहनों को जब्त करते हुए लाखो रुपये राजस्व वसूली की गई है।