पटना में 19 साल की लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। वेलेंटाइन वीक उसके पिता और भाई परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे मार डाला। साक्ष्य छिपाने के लिए लाश को मछलियों का चारा बनने के लिए गंगा नदी फेंक दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की की बड़ी बहन सीमा देवी उसके हत्यारों को सजा दिलाने पुलिस के पास पहुंची। सीमा ने सालिमपुर थाने में अपने पिता वीर सिंह, चाचा रामप्रवेश सिंह, धर्मदेव सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, भाई ललन कुमार, पंकज कुमार परिवार के सदस्यों में सरोज देवी, बसंती देवी, गिरिजा देवी, सुदामा देवी, सुरेंद्र सिंह, मुनरिक सिंह एवं रणजीत सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दी। घटना खुसरूपुर के नजदीक सालिमपुर थाने के काला दियारा गांव की है। घटना की पुष्टि पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अपराजिता लोहान ने किया है। मामले सीमा देवी ने बताया कि उनकी छोटी बहन निर्जला कुमारी की हत्या उसके पिता, भाई और परिवार के 13 लोगों ने मिलकर कर दी। सूचना मिलते ही सीमा देवी ने अपने पिता, भाई सहित 13 लोगों के खिलाफ सालिमपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्जला के हत्यारे पिता वीर सिंह एवं उनके दो भाई ललन कुमार और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।सीमा देवी ने बताया कि 11 नवंबर 2021 को उनकी मां कारी देवी की हत्या उनके पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा आपसी विवाद को लेकर कर दी गई। इस घटना की चश्मदीद गवाह निर्जला कुमारी थी। मामला अभी न्यायालय में लंबित है। इस घटना के बाद वह निर्जला कुमारी को लेकर पटना चली आई। कुछ दिन पहले निर्जला कुमारी को शादी के बहाने उनके पिता और भाई ने निर्जला को बुलाकर अपने गांव काला दियारा ले गए और इसके बाद 13 फरवरी को गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीमा देवी के लिखित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरा सिंह, ललन कुमार एवं पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। निर्जला कुमारी के अपनी मां की हत्या का चश्मदीद होने की भी छानबीन चल रही है। हत्या के अन्य कारणों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
कटिहार पुलिस ने 148 लीटर सिरप के साथ तीन गिरफ्तार
Sat 19th Apr 2025, 10:18 amजमुई में सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम एक की हालत गंभीर
Sat 19th Apr 2025, 10:18 amजंगली हाथियों का महिलाओं पर हमला, एक गंभीर रूप से घायल :
Sat 19th Apr 2025, 10:17 amपंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया :
Sat 19th Apr 2025, 10:16 amशहीद जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, आईईडी की चपेट में आने पर चाईबासा में हुए थे शहीद
Mon 14th Apr 2025, 11:54 am