News Pratyaksh


बिहार के लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने का गुर बताएगी सरकार

News Pratyaksh | Updated : Tue 27th Feb 2024, 12:30 pm


बिहार में साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब किसी न किसी इलाके से ठगी की सूचना नहीं मिलती हो। ऐसा नहीं कि ठगी के शिकार अनपढ़ और आम लोग ही हो रहे हैं, कई खास लोग भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं।आम तौर पर शेयर में निवेश के नाम पर या किसी सामान के सस्ते मूल्यों की खरीद को लेकर लोग साइबर फ्रॉड के चंगुल में फंस जा रहे हैं। प्रदेश की सरकार अब लोगों, खासकर गांव के लोगों, को इन ठगों से बचने का गुर सिखाएगी। बताया जाता है कि वित्त विभाग ने प्रदेश के सभी पंचायतों में वित्तीय साक्षरता कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि इन कैंपों में साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए जाएंगे। इसके लिए गांव में बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे।