News Pratyaksh


जहानाबाद में छह अंतरराज्यीय महिला शराब तस्कर गिरफ्तार :

News Pratyaksh | Updated : Wed 06th Mar 2024, 12:01 pm


बिहार के जहानाबाद और पटना जिले की सीमा पर स्थित उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने गया से पटना जा रही बस में सवार छह महिला शराब तस्करों को पकड़ा है। पकड़ी गईं सभी महिलाएं शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से शराब अपने शरीर में इस तरह छिपाकर ला रही थीं, जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। सभी महिला तस्करों ने कमर के नीचे झोला बनाकर उसमें अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें रखी थीं। साथ ही उत्पाद विभाग के पुलिस ने उनके पास शराब के पाउच भी बरामद किए हैं।इस मामले को लेकर एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय चौधरी ने कहा कि गिरफ्तार की गईं सभी महिला शराब तस्कर इस प्रकार से भी शराब की तस्करी कर सकती हैं, इसका किसी को अंदाजा नहीं था। एक्साइज पुलिस ने छह महिला अंतरराज्यीय शराब तस्करों को 102 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी महिला शराब तस्कर होली के त्योहार को लेकर शराब की जमाखोरी कर रही थीं। राजधानी पटना में इन महिला शराब तस्करों का एक बड़ा रैकेट है। फिलहाल पुलिस उस रैकेट का पता लगा रही है।जानकारी के मुताबिक, गया से पटना जाने के दौरान नदौल के पास एक्साइज पुलिस की चेक पोस्ट के पास बस की जांच की जा रही थी। इस दौरान छह महिला शराब तस्कर अपने कमर में शराब की बोतलें बांधे मिलीं। इसके बाद एक्साइज पुलिस के महिला पुलिस बल ने इन सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूरी छानबीन में तकरीबन 102 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसमें विभिन्न कंपनियों की शराब शामिल है।एक्साइज सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं यूपी से शराब खरीद कर मुगलसराय के रास्ते गया होकर पटना सिटी जा रही थीं। उसी दौरान नदौल में जांच के दौरान पकड़ी गई हैं। ये सभी महिलाएं पटना सिटी की रहने वाली हैं, जो हर दो महीने के अंतराल पर इसी तरह से शराब की डिलीवरी करने जाती थीं। ये सभी पेशेवर महिला शराब तस्कर हैं। जहानाबाद और पटना जिले की सीमा पर स्थित उत्पाद विभाग की चेक पोस्ट पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।