News Pratyaksh


सीतामढ़ी और बेतिया में एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत :

News Pratyaksh | Updated : Mon 04th Mar 2024, 12:09 pm


बिहार के पूर्णिया जिले में कर्ज से परेशान एक शख्स ने अपनी जान दे दी। घटना रविवार सुबह खजांची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास की है। जहां दवा दुकानदार ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जेल चौक निवासी स्वर्गीय सुशील चंद्र प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार सिन्हा के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई प्रणव कुमार सिन्हा ने बताया कि विक्रम कुमार सिन्हा लाइन बाजार में एक दवाई का दुकान है। बैंक से उन्होंने लोन लिया था। सुबह में पत्नी के साथ बैठकर चाय पिया। कुछ देर के बाद रूम बंद कर लिया। काफी समय तक रूम नहीं खुला। उसके बाद अंदर जाकर देखा तो देखा कि पंखे से लटक रहा था। पुलिस की मौजूदगी में लाश को उतारा गया। आसपास खोजबीन में एक पेज का सुसाइड नोट बरामद किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बिहार में सीतामढ़ी जिले में रविवार को हुए सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर सीतामढ़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पड़ोसी जिला शिवहर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा कारोबारी फरार होने में सफल रहा है। ध्यान रहे कि जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। सड़क सुरक्षा समिति की हर माह बैठक के बावजूद दुर्घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है।