News Pratyaksh


हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई, ईडी 12 जून को देगा जवाब

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 01:06 pm

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई, ईडी 12 जून को देगा जवाब
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देने की वकालत करते हुए कहा कि झामुमो नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक आपराधिक मामले में झूठा फंसाया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने 27 मई को उच्च न्यायालय में जमानत के लिए एक याचिका दायर की थी। ईडी इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 12 जून को जवाब देगी। सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया है।