News Pratyaksh


गिरिडीह के कारोबारी सुरेश जालान ने खरीदा प्राइवेट जेट

News Pratyaksh | Updated : Mon 27th Jan 2025, 10:49 am

गिरिडीह के कारोबारी सुरेश जालान ने खरीदा प्राइवेट जेट
झारखंड के गिरिडीह जिले के एक व्यवसायी ने अपने लिए एक जेट ख़रीदा है. जी हाँ, सही सुन रहे है आप. गिरिडीह के रहने वाले सुरेश जालान, देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर आते हैं. सुरेश जालान ने 90 करोड़ रूपए का प्राइवेट जेट ख़रीदा है.दरअसल, सुरेश जालान गिरीडीह के नामचीन उद्धोगपति और झारखंड के सबसे बड़े कॉर्बन रिसोर्स अलकतरा फेक्टरी के मालिक हैं.