News Pratyaksh


इरफान अंसारी का विवादित बयान कहा

News Pratyaksh | Updated : Sat 20th Mar 2021, 12:00 am

इरफान अंसारी का विवादित बयान कहा, भाजपा का सांप मर चुका है लेकिन अभी तक डंक मारना नहीं छोड़ा : बजट सत्र के दौरान सदन में बीजेपी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता के द्वारा पेपर फाड़े जाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए इरफान अंसारी ने बीजेपी और उनके विधायकों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सदन को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने शर्मसार किया वह निंदनीय है, मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं यह कहना चाहता हूं कि भाजपा का सांप मर चुका है लेकिन अभी तक डंक मारना नहीं छोड़ा है तो इसके मुंह को भी कुचलना होगा.उन्होंने कहा कि जनता ने सांप तो मार दिया मगर अभी मुंह बचा हुआ है. इसके कारण ये लोग अनाप-शनाप जो बोल रहे हैं उससे न केवल झारखंड शर्मसार हो रहा है बल्कि देश के स्तर पर झारखंड को शर्मसार कर दिया है.स्पीकर की सराहना करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड को एक शालीन स्पीकर पहली बार मिला है. वह सबकी सुनते हैं. वह बीजेपी के विधायकों को ज्यादा मौका दे रहे हैं उसके बाद भी और उनके सामने पेपर फाड़ देना इस तरह का आचरण शोभा नहीं देता है.एक बाहरी आदमी आकर इस तरह से सदन में हरकतें करे यह हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. संयोग से मैं सदन में नहीं था नहीं तो मैं मुंह तोड़ जवाब देता. यह लोकतंत्र का मंदिर है ऐसे में तमाम विधायकों से मैं अपील करूंगा कि अपना आचरण सुधारिए. इस मंदिर की खूबसूरती जितना हम बढ़ाएंगे इसकी खुशबू और अधिक बढ़ेगी. सदन को नीचा दिखाना ठीक बात नहीं है.इलाज के अभाव में लोग मारे जाते हैं यह बड़ा दुर्भाग्य है इसको लेकर सरकार चिंतित है और लोगों को यह चिंता होती है कि कल बीमार हो जाएंगे तो कहां से इलाज होगा सरकार इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य की जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग का बजट रखने जा रही है.