News Pratyaksh


गया में ASI ने गोली मारकर किया सुसाइड :

News Pratyaksh | Updated : Fri 28th Mar 2025, 11:32 am

गया में ASI ने गोली मारकर किया सुसाइड :
गया में एक दुखद घटना हुई। एएसआई नीरज कुमार ने पुलिस लाइन में अपनी सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली। वे लखीसराय जिले के रहने वाले थे और मुफस्सिल थाने में तैनात थे। विभागीय और घरेलू तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। एएसआई नीरज कुमार पिछले डेढ़ साल से गया जिले के मुफस्सिल थाने में काम कर रहे थे। उन्होंने 39 दिन की छुट्टी बिताई थी। छुट्टी के बाद वे मंगलवार को वापस ड्यूटी पर आए थे। मुफस्सिल इंस्पेक्टर को उन्होंने बुधवार को फोन किया था। उन्होंने कहा था कि वे वापस आ गए हैं, इसलिए उनकी ड्यूटी बांट दी जाए। बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि नीरज कुमार विभागीय और घरेलू तनाव से जूझ रहे थे।समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और सात मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई SP (पुलिस कप्तान) के निर्देश पर की। जिले में अपराध रोकने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के सिसई पोखर के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।