News Pratyaksh


गया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना झूठी निकली!

News Pratyaksh | Updated : Fri 20th Oct 2023, 11:20 am

गया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना झूठी निकली

गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03338) के अंदर बम रखे जाने की एक कॉल से बृहस्पतिवार को पटना जंक्शन पर सुरक्षा अधिकारी चिंता में पड़ गये लेकिन यह सूचना झूठी निकली। गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में बम रखे जाने की सुबह करीब साढ़े 11 बजे जहानाबाद रेल थाना प्रभारी को की गई कॉल के मद्देनजर पटना जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र (एसएसपी) ने बताया कि ट्रेन के दोपहर में पहुंचने पर पटना रेलवे स्टेशन पर उसकी सभी बोगियों की जांच की गई पर कुछ भी नहीं मिला और कॉल फर्जी निकली। पत्रकारों से यहां बात करते हुए पटना के रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहा, ‘‘जहानाबाद रेल थाना प्रभारी को उक्त ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिली थी। जब तक फोन करने वाले ने थानेदार को सूचना दी, तब तक ट्रेन जहानाबाद रेलवे स्टेशन से निकल चुकी थी। फोन करने वाले ने खुद को पटना एसएसपी बताया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है और हम जल्द ही फोन करने वाले को पकड़ लेंगे।’’