News Pratyaksh


झारखंड के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग में चांद निकलेगा,अच्छी बात यह है कि रात में करवा चौथ के दिन आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और चांद देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को नहीं होगी!

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:41 pm

झारखंड के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग में चांद निकलेगा,अच्छी बात यह है कि रात में करवा चौथ के दिन आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और चांद देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को नहीं होगी!

करवा चौथ में अगर किसी का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता है तो वह पति नहीं…. बल्कि चांद का होता है, क्योंकि दिन भर भूखे प्यासे मन में बस एक ही सवाल आता है कि आखिर यह चांद कब निकलेगा. तो अगर आप भी करवा चौथ पर चांद की टाइमिंग जानने के लिए बेकरार हैं तो यह खबर पढ़ लें, क्योंकि यहां टाइमिंग को लेकर आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग में चांद निकलेगा. अच्छी बात यह है कि रात में करवा चौथ के दिन आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और चांद देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को नहीं होगी.जो निर्धारित समय है उस समय आसानी से आसमान में चांद दिख जाएगा.
झारखंड में कब निकलेगा चांद
रांची में चांद 7 बजकर 06 मिनट
जमशेदपुर में 7 बजकर 03 मिनट
डाल्टनगंज में 7 बजकर 08 मिनट
बोकारो में 7 बजकर 01 मिनट
चाईबासा में 7 बजकर 04 मिनट
देवघर में 6 बजकर 56 मिनट
दुमका में 6 बजकर 54 मिनट
गिरिडीह में 6 बजकर 58 मिनट
धनबाद में 7 बजकर 01मिनट
गढ़वा में 7 बजकर 02 मिनट
कोडरमा में 7 बजकर 03 मिनट
गोड्डा में 7 बजकर 04 मिनट
सरायकेला खरसावां में 7 बजकर 03 मिनट
साहिबगंज में 7 बजकर 02 मिनट पर चांद निकलेगा