पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया :
News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 11:28 am
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में 18 रनों से हरा दिया है. यह पंजाब किंग्स की 4 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि सीएसके की 5 मैचों में चौथी हार है. इस हार के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है, जबकि पंजाब 6 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन बना पाई और 18 रनों से मैच हार गई.पंजाब से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 69 रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए. इस दौरान उन्होंने 49 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 23 बॉल में 6 चौकों के साथ 36 रन बनाए.सीएसके के लिए इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने 27 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. धोनी ने 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 27 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और यश ठाकुर व ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया.इससे पहले प्रियांश आर्य ने अपना शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया. प्रियांश ने इस पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगा. उन्होंने टीम के लिए 103 रनों की पारी खेली, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनके अलावा शशांक सिंह ने 36 बॉल में 2 चौके औऱ 3 छ्क्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली, जबकि मार्को जानसेन ने 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 19 बॉल में 34 रन बनाए. सीएसके लिए रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए.