International


पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया :

News Pratyaksh | Updated : Wed 09th Apr 2025, 11:28 am
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घर में 18 रनों से हरा दिया है. यह पंजाब किंग्स की 4 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि सीएसके की 5 मैचों में चौथी हार है. इस हार के साथ चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है, जबकि पंजाब 6 अंकों के साथ नंबर 4 पर मौजूद है.चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 201 रन बना पाई और 18 रनों से मैच हार गई.पंजाब से मिले 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 69 रन डेवोन कॉन्वे ने बनाए. इस दौरान उन्होंने 49 बॉल का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा रचिन रविंद्र ने 23 बॉल में 6 चौकों के साथ 36 रन बनाए.सीएसके के लिए इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने 27 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. धोनी ने 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 27 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और यश ठाकुर व ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया.इससे पहले प्रियांश आर्य ने अपना शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया. प्रियांश ने इस पारी के दौरान 7 चौके और 9 छक्के लगा. उन्होंने टीम के लिए 103 रनों की पारी खेली, जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. उनके अलावा शशांक सिंह ने 36 बॉल में 2 चौके औऱ 3 छ्क्कों के साथ 52 रनों की पारी खेली, जबकि मार्को जानसेन ने 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 19 बॉल में 34 रन बनाए. सीएसके लिए रविचंद्रन अश्विन और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए.

RCB ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया :

News Pratyaksh | Updated : Tue 08th Apr 2025, 06:05 am
RCB ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराया : आईपीएल 2025 के 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां पर विराट कोहली की 67 रनों की पारी और क्रुणाल पांड्या की 4 विकेटों के चलते आरसीबी ने एमआई को रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया. यह आरसीबी की की 4 मैचों में तीसरी जीत है, अब वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर आ गई है. इसके साथ ही मुंबई की 5 मैचों में चौथी हार है, जिसके साथ वो अंक तालिका में 8वें स्थान पर पहुंच गई है.इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए. मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना पाई और 12 रनों से मैच हार गई. मुंबई के लिए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए. उन्होंने 29 बॉल में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.तिलक के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 बॉल में 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 28 और विल जैक्स ने 22 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने एक ही ओवर में यानी की पारी के अंतिम (20वें) ओवर में 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया.इससे पहले बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने टीम के लिए 42 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों का योगदान दिया. रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेली. जबकि 37 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए और जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 और विग्नेश पुथुर ने 1 विकेट लिया. इस मैच में रजत पाटीदार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

News Pratyaksh | Updated : Tue 01st Apr 2025, 10:08 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 की पहली जीत है, मुंबई का यह तीसरा मैच था, जिसमें उन्हें पहली जीत मिली है. इससे पहले एमआई को गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया था.मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीता और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. एमआई के गेंदबाजों ने कोलकाता को एक के बाद एक लगातार शुरुआती झटके दिए, जिसकी बदौलत केकेआर की टीम 16.2 ओवर में 116 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई ने जीत के लिए मिले 117 रनों के लक्ष्य को 12.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन बनाकर हासिल कर अपनी टीम को जीत दिला दी.मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला और रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 51 रनों की साझेदारी की. रोहित को 13 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट करा दिया.कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 2 रन पर 2 विकेट गंवा दिए और 45 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने 5 विकेट खो दिए. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी (26) ने बनाए. उनके अलावा रमनदीप सिंह ने 22, मनीष पांडे़ ने 19 और रिंकू सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले 23 वर्षीय अश्विनी कुमार ने पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया.

राशिद खान ने रचा इतिहास :

News Pratyaksh | Updated : Wed 26th Mar 2025, 09:24 am
 आईपीएल 2025 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पंजाब के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 1 विकेट लेते ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राशिद ने पंजाब की पारी की चौथे और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को 5 रन के स्कोर पर अरशद खान के हाथों कैच आउट कराया. इस 1 विकेट के साथ ही राशिद खान आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच से पहले उनके नाम 149 विकेट दर्ज थे.राशिद ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. अफगानी गेंदबाज ने 122 मैचों में 150 विकेट पूरे किए हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 124 मैचों में 150 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा है. उन्होंने 105 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 118 मैचों में अपने 150 आईपीएल विकेट पूरे किए हैं.राशिद खान ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. अब वह 122 मैचों में 150 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. राशिद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं.

पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइंटस को हराया :

News Pratyaksh | Updated : Wed 26th Mar 2025, 09:23 am
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइंटस को हराया : आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस मैच में पंजाब ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए. गुजरात की टीम जीत के लिए मिले 244 रनों का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 232 रन बना पाई और 11 रनों से मैच हार गई. पंजाब किंग्स की इस शानदार जीत के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर रहे.गुजरात टाइटन्स को मैच जीतने के लिए आखिरी 12 गेंद में 45 रन चाहिए थे. पंजाब किंग्स के इंपैक्ट प्लेयर तेज गेंदबाज विजय कुमार ने 19वें ओवर में 18 रन दिए. गुजरात को अब आखिरी 6 गेंद में 27 रन की जरूरत थी. 20वें ओर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हो गए. आखिरी 5 गेंद में अर्शदीप सिंह ने 15 रन खर्च करते हुए 1 विकेट भी लिया और अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिला दी.गुजरात टाइटन्स की ओर से साई सुदर्शन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 74 रन बनाए. जोस बटलर ने भी 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रदरफोर्ड ने 28 गेंद में 46 रनों का योगदान दिया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. वहीं पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. मार्को जानसेन और ग्लैन मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट लिया. विजयकुमार व्यशाक ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की.पंजाब किंग्स से जीत के लिए मिले 244 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 61 रन जोड़े. जीटी को पहला झटका कप्तान गिल के रूप में लगा, जब उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने प्रियांश आर्या के हाथों 14 बॉल में 33 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की रहा दिखा दी.पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वह नाबाद रहे और अपना शतक लगाने से सिर्फ 3 रन से चूक गए. अय्यर ने 42 बॉल में 5 चौके और 9 छक्के को साथ 97 रनों की नाबाद पारी खेली. तो वहीं, अंतिम ओवर्स में आकर शशांक सिंह ने 16 बॉल में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने 16 और मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन बनाए. गुजरात की ओर से साईं किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जबकि कगिसो रबाडा और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला.