International


पिंडदान भी अब डिजिटल हो गया है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा जारी ई-पिंडदान पैकेज की शुरूआत की गई!

News Pratyaksh | Updated : Wed 20th Sep 2023, 05:38 pm
पिंडदान भी अब डिजिटल हो गया है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा जारी ई-पिंडदान पैकेज की शुरूआत की गई : इसके तहत पंडा द्वारा विष्णु पद मंदिर, अक्षय वट एवं फल्गु नदी के किनारे पिंडदान किया जाएगा. फिर वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी, जो पेन ड्राइव के माध्यम से संबंधित श्रद्धालु को पंडा द्वारा मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को 20,476 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इसमें पूजन सामग्री एवं पंडित का दक्षिणा भी शामिल किया गया है. इसमें टैक्स सहित कुल मिलाकर ई- पिंडदान पर 23 हजार रुपए का पैकेज तैयार किया गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने बताया कि यह सुविधा मुख्य रूप से विदेश में रहने वाले तथा जो गयाजी आने में असमर्थ है उन श्रद्धालुओं के लिए है. इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम पर ऑनलाइन करने होंगे. हालांकि इन्होंने सभी श्रद्धालुओं से गया जी आकर पिंडदान करने के लिए अपील किए हैं. इन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को गया में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. यहां जिला प्रशासन के स्तर से हर तैयारी कर ली गई है.28 सितंबर से पितृपक्ष मास की शुरुआत हो रही है, जो 14 अक्टूबर तक रहेगी. पितृपक्ष के दौरान देश-विदेश के लोग गया जी में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचते हैं. वैसे तो गया जी में सालों भर पिंडदान का विधान है, लेकिन पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने से पितरों के द्वारा विशेष आशीर्वाद मिलता है. पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर किसी न किसी रूप में गयाजी आते हैं.अपने परिजनों द्वारा किए गये पिंड पाकर तृप्त हो जाते हैं.इस वर्ष पितृपक्ष मास के दौरान गयाजी में 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जिला प्रशासन के स्तर से पितृपक्ष मास को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पितृपक्ष मास के दौरान गया जी में अधिक भीड़ होने के कारण कई लोग गयाजी नहीं पहुंच पाते. ऐसे में उनके लिए पर्यटन विभाग के द्वारा ई-पिंडदान की व्यवस्था की गई है. #newspratyaksh #bihar #PindDaan #digital  

गुजरात, राजस्थान, जम्मू से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, IMD ने की आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश की ??:

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:45 pm
गुजरात, राजस्थान, जम्मू से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, IMD ने की आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश की ??: देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक बारिश हो रही है। हालांकि, कर्नाटक के साथ महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में सूखे की भी स्थिति है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार और बुधवार से पूर्वी भारत में बारिश/आंधी तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है।आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, सोमवार और मंगलवार को गुजरात और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम एजेंसी ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम, छिटपुट से लेकर बहुत भारी और कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।आईएमडी ने कहा कि जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम बारिश, बाद में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका है। बुधवार और शुक्रवार को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ-साथ झारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है। गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल में सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि ओडिशा में गुरुवार तक बारिश होने का अनुमान है, बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार में भी गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की भी भविष्यवाणी की है। उसने कहा, "सोमवार और शुक्रवार के दौरान असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है। #newspratyaksh #weather #weatheralert  

नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते बंग्लादेश के एक नागरिक गिरफ्तार!

News Pratyaksh | Updated : Tue 19th Sep 2023, 04:36 pm
नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते बंग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया। श्रवण बरुआ के पास से बंग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। इसके साथ भारत का नागरिक पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा वोटर आईडी भी मिला। इस पर गया जिले का निवासी बताया गया है। आधार कार्ड पर गिरफ्तार श्रवण बरुआ के पिता का नाम नेपाल बरुआ बताया गया है, जो बुद्ध इन्टरनेशनल वलफरे मिशन, अमवा, निरंजना रिजॉर्ट के सामने बोधगया, जिले गया का निवासी बताया गया है। श्रवण बरुआ की गिरफ्तारी के बाद आईबी, एसएसबी और रक्सौल थाने की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बंग्लादेश से जारी पार्सपोर्ट की अवधि 3 मार्च 2019 को समाप्त हो गई है। बोधगया में रहने वाले श्रवण बरुआ बंग्लादेश से भारत कैसे आया और फिर यहां आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड और भारतीय पासपोर्ट कैसे बनाया, ये अहम सवाल है। इसकी जांच में विभिन्न विभागों के अधिकारी जुटे हैं। #newspratyaksh #bharatnepal #border #bangladeshi