बिहार में बेहतर ड्राइविंग के लिए पीपीपी मोड में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जा रहा है. परिवहन, विभाग के मुताबिक कुल 74 ट्रेनिंग स्कूल खुलना है. इनमें 66 खोलने की अनुमति दी गयी है, अब तक 31 सेंटर का काम पूरा हो पाया है. सेंटर खोलने के लिए डीटीओ ऑफिस से लाइसेंस दिया जाता है. वहीं, 20 लाख का अनुदान भी मिलता है, जिससे ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण समय पर पूरा हो सके. इन स्कूलों में लोगों को बेहतर ड्राइविंग प्रशिक्षित ड्राइवरों की पूरी मदद से सिखाया जाता है. इन स्कूलों में विभागीय स्तर पर जांच होती है, जिसमें ड्राइविंग स्कूल में सीखने आने वालों के साथ किसी तरह की बदसलूकी या उनसे निजी क्षेत्र से अधिक राशि तो नहीं ली जा रही है विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश भेजा है कि जितनी स्वीकृत योजना है. उनका काम एक अप्रैल तक पूरा कराने में काम की रफ्तार को तेज करें. जिन जिलों में स्कूल काम कर रहा है, अगर उन जिलों से किसी तरह की शिकायत भी आती है, तो उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए डीटीओ के आदेश पर एमवीआई की टीम स्थल निरीक्षण करेगी, ताकि निरीक्षण के बाद सत्यता साबित होने पर संबंधित ट्रेनिंग स्कूल का लाइसेंस रद्द किया जायेगा.विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर चार की स्वीकृति, दो पर काम पूरा, दरभंगा तीन स्वीकृत, दो खुले, भागलपुर तीन की स्वीकृति, दो खुले, नालंदा दी स्वीकृत, दो खुले, पटना चार स्वीकृत, एक खुला, गया तीन स्वीकृत, एक खुला, वैशाली में तीन स्वीकृत, एक खुला, मधुधैनी में तीन स्वीकृत, एक खुला, इस्ट चंपारण दो स्वीकृत, एक खुला, कैमूर दो स्वीकृत, एक खुला, गोपालगंज दो स्वीकृत, एक खुला, बेगूसराय दो स्वीकृत, एक खुला, समस्तीपुर दो स्वीकृत, एक खुला, किशनगंज दो स्वीकृत एक खुला, बेतिया दो स्वीकृत, एक खुला, नवादा एक स्वीकृत, एक खुला, अवल एक स्वीकृत, एक खुला, जहानाबाद एक स्वीकृत, एक खुला, लखीसराय एक स्वीकृत, एक खुला, खगड़िया एक स्वीकृत, एक खुला, बक्सर एक स्वीकृत, एक खुला, कटिहार एक स्वीकृत, एक खुला, अररिया एक स्वीकृत, एक खुला, मुंगेर एक स्वीकृत, एक खुला, शेखपुरा एक स्वीकृत, एक खुला, बांका एक स्वीकृत, एक खुला, सीतामढ़ी एक स्वीकृत, एक खुला, पूर्णिया तीन स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, भोजपुर दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, जमुई दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, रोहतास दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सीवान दो स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सुपौल एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सारण एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, सहरसा एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, मधेपुरा एक स्वीकृत, एक भी नहीं खुला, शिवहर में अब तक नहीं मिली स्वीकृति.
VIP सुरक्षा के लिए बिहार सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार :
Fri 04th Apr 2025, 10:52 amलखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया
Fri 04th Apr 2025, 10:51 amदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल में निधन, देशभक्ति फिल्मों के जरिए हासिल किया था बड़ा मुकाम
Fri 04th Apr 2025, 10:50 amराँची। में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम छापेमारी कर रही है।
Fri 04th Apr 2025, 10:49 amआईएएस कंचन सिंह और डीआईजी चंदन सिन्हा ने किया चैती छठ व्रत, रांची जिले के डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा की आईएएस पत्नी कंचन सिंह ने भी चैती छठ व्रत किया है। इस दौरान डीआईजी चंदन सिन्हा सिर पर दौरा लेकर हटनिया तलब पहुंचे। कंचन सिंह लगातार छठ व्रत कर
Fri 04th Apr 2025, 10:48 am