Politics


गांधी मैदान में ईद के जश्न में सीएम नीतीश कुमार हुए शामिल

News Pratyaksh | Updated : Mon 31st Mar 2025, 12:26 pm
गांधी मैदान में ईद के जश्न में सीएम नीतीश कुमार हुए शामिलपटना: रमजान के पाक महीने के बाद आज देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है। इस खास मौके पर वे पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक टोपी पहनकर प्रदेशवासियों और मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद दी। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए।'

सिरमटोली सरना स्थल से रैंप हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन :

News Pratyaksh | Updated : Mon 31st Mar 2025, 09:41 am
सिरमटोली सरना स्थल से रैंप हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन : सरहुल की शोभायात्रा को लेकर सिरम टोली स्थित सरना स्थल के पास फ्लाई ओवर के रैंप को हटाने से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग आदिवासी संगठनों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. 30 मार्च को सिरम टोली के पास विधि व्यवस्था बाधित करने की कोशिश हुई है.सिरमटोली बचाओ मोर्चा के बैनर तले सरना धर्मावलंबियों का जत्था पुलिस से उलझ गया. वहां पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी गई. रैंप को भी क्षति पहुंचने की कोशिश की गई. आंदोलन का नेतृत्व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव कर रही थी. इस मार्च में प्रेम शाही मुंडा समेत कई आदिवासी नेता शामिल थे. गीताश्री उरांव ने कहा कि सरकार इस समस्या का समाधान नहीं करना चाह रही है.इसमें खास बात यह है कि इस दौरान पुलिस ने संयम का परिचय दिया. रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने आंदोलनकारी को समझने की पूरी कोशिश की. लेकिन आंदोलनकारी इस मांग पर अड़े हैं कि सरना स्थल के पास से पूरे रैंप को हटाया जाए. फिलहाल सिरम टोली सरना स्थल के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.दरअसल, 1 अप्रैल को आदिवासियों के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. इसमें अलग-अलग अखाड़ा से आदिवासी समाज के लोग शोभायात्रा निकालते हैं, जो सिरम टोली स्थित सरना स्थल स्थल पर जाकर संपन्न होती है. लेकिन फ्लाई ओवर का रैंप बनने की वजह से सिरम टोली सरना स्थल के में गेट के पास का एरिया थोड़ा संकुचित हो गया है. हालांकि प्रशासन के प्रयासों से रैंप के गेट को थोड़ा छोटा भी किया है ताकि सरहुल की शोभा यात्रा पर किसी तरह का असर न पड़े.फिलहाल पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि 1 अप्रैल को शोभा यात्रा की प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए. आपको बता दें कि रैंप हटाने की मांग को लेकर पिछले दिनों रांची बंद का भी आह्वान किया गया था, जिसका व्यापक असर दिखा गया था. हालांकि एक पक्ष का यह भी कहना है कि जानबूझकर मामले को तूल दिया जा रहा है.

सरयू राय के विशेषाधिकार हनन नोटिस पर इरफान अंसारी का बयान :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:21 am
सरयू राय के विशेषाधिकार हनन नोटिस पर इरफान अंसारी का बयान : जदयू विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय की ओर से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिए जाने के बाद मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की सफाई सामने आई है. उन्होंने प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि वे किसी भी दबाव में आकर काम नहीं करेंगे और पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके पास भी बहुमत है और वे विधिसम्मत तरीके से ही काम करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी के राजनीतिक प्रभाव या दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेंगे.स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जिस मामले को लेकर सरयू राय ने सवाल उठाए हैं, वह पहले का मामला है और विभाग इस पर पहले से ही नजर बनाए हुए है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि हम किसी भी तथ्य को छिपाएंगे नहीं, जो भी सच होगा, उसे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सदन के समक्ष रखा जाएगा.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार सदन की गरिमा बनाए रखने और विधायकों के अधिकारों का सम्मान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक सरयू राय के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं, वे बहुत बड़े जानकार हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके विभाग द्वारा सदन में पूरी सच्चाई के साथ सही जवाब दिया गया है. यदि किसी स्तर पर कोई गलत जानकारी दी गई होगी तो उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में राज्य के मंत्रीगण

News Pratyaksh | Updated : Tue 25th Mar 2025, 08:27 am
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर रोजेदारों के साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया। इफ्तार कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, विधायकों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी को रमजान की मुबारकबाद दी और एकजुटता तथा शांति बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में रोजा खोलने के लिए विभिन्न पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना ही नहीं, बल्कि त्याग, सेवा और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है।उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सभी समुदायों के साथ मिलकर झारखंड को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक दुआ की गई, जिसमें राज्य की खुशहाली और शांति की प्रार्थना की गई।

बिहार में जमीन की जमाबंदी में हो रहे खेल से चौंकी सरकार :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 07:03 am
बिहार में जमीन की जमाबंदी में हो रहे खेल से चौंकी सरकार :बिहार में जमीन की जमाबंदी करने में बड़ा खेल सामने आया है. दाखिल खारिज की प्रक्रिया अपनाये बिना ही रजिस्टर-2 में जमाबंदी करने की शिकायतें लगातार मिल रही है. साथ ही इसे ऑनलाइन किए जाने के लिए छूटा हुआ बताकर फिर ऑनलाइन किया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस मामले मे जांच की जिम्मेदारी अंचल अधिकारियों को दी है. पूरे खेल का पता जांच में चलेगा और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तमाम सीओ को इस गड़बड़झाले की जांच में लगाया है. ऐसी गडबड़ी करनेवालों की पहचान करके विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कहना है कि ऐसे मामलों में पिछले करीब दो वर्षों से उम्मीद लायक काम नहीं हो रहा था. ऐसे में विभाग ने ऐसी हर जमाबंदी की जांच करके उसे अनलॉक करने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारियों को दी है. इधर, विभाग ने प्रत्येक 15 दिन में हर एक अंचल में अपर समाहर्ता, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता में से कम-से-कम एक पदाधिकारी को समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

ई साक्ष्य अपलोड करने में लापरवाही बरतने पर DIG का एक्शन :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 06:18 am
 पलामू के सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. पलामू के रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने थाना प्रभारी को निलंबित किया है. थाना प्रभारी पर मुकदमों से जुड़े हुए ई-साक्ष्य को अपलोड करने में लापरवाही बरतने का आरोप है. दरअसल पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश मुकदमे से जुड़े हुए ई साक्ष्य की समीक्षा कर रहे थे. इसी क्रम में पाया गया कि पलामू में 11 मुकदमो से जुड़े हुए ई साक्ष्य का डाटा अपलोड नही किया गया है.जबकि लातेहार में 28 और गढ़वा में सात मुकदमों से जुड़े हुए डाटा को अपलोड किया गया था. डीआईजी महीने में दो बार मुकदमा से जुड़े हुए ई साक्ष्य की समीक्षा करते है. पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि ई साक्ष्य को अपलोड करने में लापरवाही बरती गई थी, जिसके बाद निलंबित किया गया है. पलामू गढ़वा एवं लातेहार के सभी पुलिस अधिकारियों को ई साक्ष्य अपलोड करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. महीने में दो बार इसकी समीक्षा की जाती है. समीक्षा के क्रम में ही लापरवाही पकड़ी गई थी.सतबरवा थाना प्रभारी की निलंबित होने के बाद पलामू रीष्मा रमेशन ने सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार राणा को सतबरवा का थाना प्रभारी बनाया है. वहीं सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय को भी लाइन क्लोज कर दिया है. मनातू थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को पलामू के सदर थाना प्रभारी बनाया गया है.