Politics


हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई, ईडी 12 जून को देगा जवाब

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 01:06 pm
हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर अदालत में सुनवाई, ईडी 12 जून को देगा जवाबउच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सोमवार को झारखंड उच्च न्यायालय के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत देने की वकालत करते हुए कहा कि झामुमो नेता को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक आपराधिक मामले में झूठा फंसाया गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने 27 मई को उच्च न्यायालय में जमानत के लिए एक याचिका दायर की थी। ईडी इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 12 जून को जवाब देगी। सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया है।

कांग्रेस को मजबूत करने का काम करूंगा - पप्पू यादव

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 12:49 pm
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी के साथ हमारी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस आलाकमान के साथ हम खड़े हैं और भविष्य में भी खड़े रहेंगे। उनका प्यार हमारे साथ है, राष्ट्रीय से राज्य स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जनता ने मुझे चार बार निर्दलीय सांसद बनाया है, यह कोई मामूली बात नहीं है। मुझ पर जनता की असीम कृपा थी, जनता ने यह चुनाव लड़ा है। इस चुनाव में पूरी मशीनरी ने हमारे खिलाफ काम किया, लेकिन जनता ने मुझे चुनाव जिताया। कोरोना काल, पटना में आई बाढ़ में भी हम अकेले लड़ रहे थे।

आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा :

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 12:47 pm
आलमगीर आलम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा :झारखंड कैश कांड व टेंडर कमीशन घोटाले मामले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद आलमगीर आलम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी आलमगीर आलम ने जेल से पत्र के माध्यम से अपना इस्तीफा CM चंपाई सोरेन, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी को भेजा है. आलमगीर आलम को बीते 15 मई को ED ने टेंडर में कमीशन के मामले में गिरफ्तार किया था.वहीं आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद अब उनका विभाग झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन का पास होगा. बता दें, आलमगीर आलम संसदीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें, टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार आलमगीर आलम को ईडी ने 14 दिनों की पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया था. वहीं इसके बाद आलमगीर आलम को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया गया था.बता दें, मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ 32 करोड़ से अधिक की रकम की बरामदगी हुई थी जबकि इस पूरे मामले में हुई छापेमारी में ईडी ने 37 करोड़ से अधिक की रकम को बरामद किया था.