Entertainment


सलमान खान के घर पर हमले के बाद भाई से मिलने पहुंचे अरबाज-सोहेल

News Pratyaksh | Updated : Tue 16th Apr 2024, 11:56 am
सलमान खान के घर पर हमले के बाद भाई से मिलने पहुंचे अरबाज-सोहेल सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग ने सभी को हिलाकर रख दिया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार की सुबह 5 बजे के करीब दो हमलावारों ने कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद पूरी इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है. सुपरस्टार के फैंस भी काफी चिंतित हैं. इसी बीच अब सलमान खान के भाई अरबाज खान और भाभी शूरा खान सुपरस्टार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.अरबाज और शूरा को गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां दोनों बिल्डिंग की पार्किंग में स्पॉट हुए और अपनी गाड़ी के अंदर बैठते हुए दिखे. इस दौरान कपल के चेहरे पर चिंता देखने को मिली. घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. सीएम ने भाईजान को कड़ी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है. सलमान खान के घर के आस-पास की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मुंबई पुलिस ने बताया है कि जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान घर पर ही मौजूद थे.वहीं हमले के बाद सलमान खान का रिएक्शन भी सामने आया है. सुपरस्टार अपने परिवार को लेकर काफी चिंता जताई है. जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खान परिवार के करीबी सूत्र ने बाताया कि उनके पिता ने गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने का फैसला लिया है. वो अब कोई बेहतर और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.'

पटना और रोहतास समेत कई जिलों में बारिश की संभावना

News Pratyaksh | Updated : Wed 28th Feb 2024, 01:02 pm
राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर भागां में मौसम शुष्क बना हुआ है। पछुआ हवा के प्रवाह से सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान किशनगंज राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के कारण 24 चौबीस घंटों के दौरान पटना, कैमूर, रोहतास समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।

झारखंड में यहां दौड़ी 100 साल पुरानी गाड़ियां :

News Pratyaksh | Updated : Mon 26th Feb 2024, 09:12 am
जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली का बहुप्रतीक्षित तीसरा संस्करण गोपाल मैदान में हुआ. जिसमें 150 से अधिक गाड़ियां शहर के गौरवशाली अतीत और जीवंत वर्तमान के बीच से एक रोमांचक यात्रा का के जरिये लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे. यहां मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार एवं बाइक का निरीक्षण किया गया. आज सुबह 8:30 बजे रैली को औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी रवाना किया.लोकल 18 को जानकारी देते हुए टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह प्रदर्शनी पिछले 3 सालों से जमशेदपुर में हो रहा है. हर साल इसकी मात्रा बढ़ते जा रही है. पिछले साल जहां 25 कर मौजूद थे. वहीं इस साल उसकी मात्रा दुगनी हो गई है. यही हाल बाइक का भी है. जमशेदपुर स्टील और आयरन से ही इसकी पहचान है. यह देखकर काफी खुशी होती है कि पुराने जमाने में भी गाड़ियों में जो स्टील और आयरन इस्तेमाल हुआ करता था. उसे आज भी लोग संभाल कर रखे हैं यह गाड़ी रोड में दौड़ रही है.टाटा स्टील द्वारा संस्थापक दिवस समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित किए जा रहे शो के दौरान प्रतिभागी संबंधित वाहनों से मेल खाते हुए परिधान भी पहनें. यह आयोजन कालातीत सुंदरता, इंजनों की घरघराहट और जमशेदपुर की स्थायी भावना का उत्सव है. इस साल की रैली की थीम ‘रेट्रो राइड्स एंड मॉडर्न वाइब्स’ है. यह कार्यक्रम देश के पूर्वी हिस्से में एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम बन गया है. रैली के इस संस्करण में झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले 100 से अधिक लोग भाग लेंगे. लगभग 70 विंटेज और क्लासिक कारें और 100 बाइक प्रदर्शित की जाएंगी. रैली में साल 1920 से लेकर 1985 तक की विंटेज और क्लासिक कारें और बाइक हिस्सा ले रही हैं. रैली शहर के प्रमुख स्थलों जैसे रीगल सर्कल, भरूचा मेंशन, केएस लिंक रोड, मरीन ड्राइव, जुबली पार्क आदि से गुजरते हुए लगभग 23 किमी का कुल मार्ग तय करेगी और यूनाइटेड क्लब में आकर समाप्त होगी.

झारखंड में इन 18 रेलवे स्टेशनों की बदल जाएगी तस्वीर,44 रोड ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे ,9 स्वास्थ्य परियोजना का भी करेंगे उद्धाटन:

News Pratyaksh | Updated : Sat 24th Feb 2024, 11:17 am
केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत झारखंड (Jharkhand) के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 फरवरी 2024 को इस योजना का ऑनलाइन के जरिए शिलान्यास करेंगे. इस बारे में भारतीय रेल प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी बयान के मुताबिक इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास 578.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. रेल प्रशासन के अनुसान इस योजना के तहत जिन स्टेशनों का पुनर्विकास होगा उनमें टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं.इसके अलावा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 44 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास भी बनाए जाएंगे. इनके निर्माण 546.01 करोड़ रुपये की लागत से होगा. योजना के तहत स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके अलावा प्लेटफॉर्म में सुधार और स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना, कम ऊर्जा वाली एलइडी लाइट, वर्षा जल संचयन, जैव शौचालय आदि का भी प्रावधान किया जाएगा.पीएम मोदी इसके पहले 25 फरवरी 2024 को झारखंड के सात जिलों की नौ स्वास्थ्य परियोजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास की जाने वाली इन योजनाओं को भवन निर्माण विभाग द्वारा पूरा किया जाना है. स्वास्थ्य परियोजनाओं के तहत रांची, गढ़वा, गिरिडीह, पाकुड़, देवघर, दुमका एवं कोडरमा में विभिन्न आधारभूत स्वास्थ्य संरचनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा रेल, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़ी 71 परियोजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन उस समय होगा, जब दो माह बाद लोकसभा का चुनाव होगा. जबकि इस समस्याओं का समाधान की मांग प्रदेश के लोग लंबे अरसे से करते आ रहे हैं.

शिक्षिका के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए जिसके बाद वह स्कूल के सारे बच्चों को लेकर कसम खिलाने के लिए मंदिर पहुंच गई :

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 11:56 am
रजौन प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आसमानीचक (दक्षिण) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शिक्षिका के पर्स से 35 रुपये गायब हो गए जिसके बाद वह स्कूल के सारे बच्चों को लेकर कसम खिलाने के लिए मंदिर पहुंच गई. किसी बच्चे से कसम खिलाने लगी तो किसी को डुबकी लगाने के लिए कहने लगी. स्कूल की शिक्षिका नीतू कुमारी पर यह आरोप लगा है. पूरा मामला बीते बुधवार (21 फरवरी) का है. गुरुवार (22 फरवरी) को इस मामले में परिजनों ने स्कूल में बवाल काटा.बुधवार को जब शिक्षिका नीतू कुमारी विद्यालय पहुंचीं तो पता चला कि उनके पर्स से 35 रुपये गायब हैं. शिक्षिका ने बच्चों से रुपये के बारे में पूछताछ करनी शुरू कर दी. पैसे का पता नहीं चला. स्कूल के पास ही एक दुर्गा मंदिर है. नीतू कुमार पर आरोप है कि वे सारे बच्चों को दुर्गा मंदिर ले गईं. बारी-बारी से सभी बच्चों को कसम खिलाने लगीं. हालांकि बुधवार को इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला.अगले दिन गुरुवार को सुबह काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए. कसम खिलाने की बात को लेकर बवाल करने लगे. विद्यालय में तनाव जैसी स्थिति हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रजौन बीआरसी से बीआरपी संजय झा, बीपीएम गौरव कुमार और केआरपी भूपाल पूर्वे विद्यालय पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया.हालांकि आक्रोशित ग्रामीण और बच्चों के परिजन शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. साथ ही विद्यालय प्रधान सुभाषिनी कुमारी और शिक्षिका नीतू कुमारी को स्कूल से हटाने की मांग करने लगे. हालांकि लोगों को समझाया गया कि हटाना उनके क्षेत्र का कार्य नहीं है. इसके लिए शिकायत की जाएगी. जांच करने पहुंची टीम को बच्चों ने बताया कि उनसे कसम खाने को कहा गया. डुबकी लगाने के लिए कहा गया है.इस संबंध में विद्यालय प्रधान सुभाषिनी कुमारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को विशेष अवकाश (एसएल) पर थीं. विद्यालय के प्रभार में सहायक शिक्षिका नीतू कुमारी ही थीं. इस घटना के संबंध में उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं है. वहीं बीईओ कुमार पंकज ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो....

News Pratyaksh | Updated : Tue 31st Oct 2023, 04:48 pm
अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में कुछ गड़बड़ी है या फिर नाम पता में कोई गलती रह गई हो.तो उसे सुधारने के लिए तय तिथि की घोषणा कर दी गई है: दरअसल, झारखंड के बोकारो शहर में इलेक्शन को लेकर तैयारी जोरों शोर से चल रही है. इस तैयारी में सबसे पहले एक भी मतदाता मतदान से छूटे ना और वोटर आईडी कार्ड में कोई गड़बड़ी न रहे. इसके लिए विशेष अभियान चलाई जायेगी.बोकारो के समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि आज से शुरू होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की जानकारी दी.उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आगे कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हत्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 का कार्यक्रम घोषित किया है.कुलदीप चौधरी ने बोला कि निर्वाचन आयोग के अनुसार एकीकृत मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन दिनांक 27 अक्टूबर को होगा.जहां मतदाता दावे और आपत्ति से जुड़े मामले दाखिल करने की तारीख 2 नवंबर से लेकर 09 नवंबर को, निर्धारित किया गया है. जहां दावे और आपत्ति का निराकरण कि तारीख 26 दिसंबर को तय किया गया है व मतदाता सूची के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 05 नवंबर को किया जाएगा.उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान केंद्रों पर 29 अक्टूबर 2023 और 04 नवंबर से 05 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए चार विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो एवं चंदनकियारी की जनसंख्या 22 लाख 60 हजार 778 है. इसमें मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 36 हजार 389 है.मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य पूरे वर्ष चलता है. 06 जनवरी 2023 से 26 अक्टूबर 2023 तक कुल 30 हजार 288 मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया है. वहीं, 06 हजार 886 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है.कुलदीप चौधरी ने आगे बताया कि मतदाताओं को विशेष अभियान तिथि 28-29 अक्टूबर 2023 एवं 25-26 नवम्बर 2023 को अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची देख कर अपने नाम/फोटो आदि की जांच करने का अपील कि है. #newspratyaksh #VoterID #Correction #Jharkhand