Bihar


हाजीपुर में युवक की मौत पर बवाल

News Pratyaksh | Updated : Fri 23rd Feb 2024, 11:53 am
हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल चौक पर तेज रफ्तार हाईवे में बाइक सवार दो युवक को रौद दिया। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर, युवक कीसे आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के माइल चौक पर बवाल करने लगे। लोगों ने टायर जलाकर आगजनी की और सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

निर्वाचन आयोग ने बिहार का दौरा समाप्त किया, कम मतदान पर जताई चिंता

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:11 pm
चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार में कम मतदान चिंता का विषय है क्योंकि यह वह भूमि है जहां माना जाता है कि लोकतंत्र का जन्म हुआ और जहां के नागरिक अभी भी राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के अपने तीन दिवसीय दौरे के समापन से पहले यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। कुमार ने वैशाली के प्राचीन लोकतांत्रिक गणराज्य का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘बिहार को लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक माने जाते हैं, फिर भी यहां मतदान प्रतिशत खराब रहा है। 2019 में यह न केवल राष्ट्रीय औसत से कम था बल्कि देश में कम मतदान के मामले में दूसरे स्थान पर रहा था। जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था।’’ सीईसी ने कहा कि मतदान में सुधार सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां यह विशेष रूप से कम मतदान हुआ था।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमने देखा है कि 2019 में शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम था। राज्य में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं जो मुख्य रूप से शहरी हैं। इनमें से 12 में (शहरी विधानसभा क्षेत्रों का 75 प्रतिशत) मतदान राज्य के औसत 57.33 प्रतिशत से कम था।’’ सीईसी ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने 47 प्रतिशत से कम मतदान वाले 14 प्रतिशत मतदान केंद्रों की पहचान की है जहां राज्य के औसत से 10 प्रतिशत या उससे अधिक कम मतदान हुआ। नौ जिलों में 31 विधानसभा क्षेत्रों की पहचान की गई है जहां महिलाओं ने कम मतदान किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिला निर्वाचन अधिकारियों को एफएम रेडियो चैनल और सोशल मीडिया जैसे मंचों पर स्थानीय भाषाओं में संदेश का प्रसारित कर बेहतर मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।’’

पूर्णिया हथियार बरामदगी केस में NIA ने दाखिल की चार्जशीट

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:09 pm
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार के पूर्णिया में 2019 में घातक एवं प्रतिबंधित हथियारों एवं गोलाबारूद की बरामदगी के मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में झारखंड के चतरा के भीकन गंजू उर्फ दीपक कुमार के खिलाफ भादंसं, हथियार कानून, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पटना की विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसी के साथ, एनआईए इस मामले में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। वह अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बिहार पुलिस ने अत्याधुनिक अवैध हथियारों की खेप पकड़े जाने के बाद सात फरवरी, 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। यह खेप म्यामां बॉर्डर से तस्करी के माध्यम से लायी जा रही थी। उसे माओवादियों तथा संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों तक पहुंचाया जाना था और उनका उपयोग देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों में किया जाना था। इस खेप में ‘अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर’ एवं अन्य हथियार थे। प्रारंभ में आरोपियों-- सूरज , वी आर काहोरांगम, क्लीयरसों काबो, मुकेश सिंह, संतोष और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में एनआईए ने इस विषय को अपने हाथों में ले लिया तथा 28 फरवरी, 2019 को फिर उसने फिर मामला दर्ज किया। पहले एनआईए ने अगस्त, 2019, नवंबर, 2019 और मार्च, 2020 में आरोपपत्र दाखिल किये थे। प्रवक्ता ने कहा कि जांच से खुलासा हुआ है कि गंजू तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) का क्षेत्रीय कमांडर है और इस संगठन को झारखंड सरकार आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम, 1908 की धारा 16 के तहत आतंकवादी गिरोह/गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुकी है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच से यह भी पता चला कि गंजू झारखंड में टीपीसी की जड़ें जमाने तथा आतंक एवं हिंसा फैलाने के लिए एक सह-आरोपी के मार्फत हथियार एवं गोलाबारूद हासिल कर रहा था।

विधायक इरफान अंसारी ने किया चौंकाने वाला दावा, चढ़ा सियासी पारा :

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:08 pm
झारखंड में पिछले दिनों हुआ कैबिनेट विस्तार कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहा है. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के नेता दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. आलाकमान से मुलाकात कर दिल्ली से वापस लौटे कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों का दबाव था, उन्हें नहीं लगा कि कैबिनेट विस्तार ठीक से हुआ है. इसलिए हम दिल्ली पहुंचे और आलाकमान से मिले और सकारात्मक बातचीत हुई.कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से हमारी कोई नाराजगी नहीं है. हम झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन में हैं. इसी तौर पर हम आगे भी उनकी मदद करेंगे. दूसरा हमारे प्रदेश प्रभारी भी काफी अनुभवी हैं. उनका मार्गदर्शन भी हमें मिला है. हम लोगों को काफी समझाया गया कि पार्टी के नेतृत्व पर आप विश्वास कीजिए.इरफान अंसारी ने कहा, "आलाकमान जो फैसला लेती है, वो सही रहता है. आप योद्धा है जनता के हित में काम कीजिए. हमने उनकी बातों को माना. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हमें काफी अच्छा पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया." इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने हमें काफी मजबूत किया है. इरफान अंसारी ने कहा कि जैसा कि हमें पता चला है कि आने वाले दिनों में झारखंड कांग्रेस और कैबिनेट में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट सत्र के दूसरे दिन पूरे तेवर में दिखे:

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:07 pm
विपक्ष के आरोपों का चुन-चुनकर जवाब दिया। दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सीएम नीतीश ने सरकार की ओर से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 15 साल तक चलने वाली पिछली सरकार में क्या हुआ, यह हर कोई जानता है। हमारी सरकार शुरू से ही लोगों की सेवा के लिए काम कर रही है। पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है और हम धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में सुधार कर रहे हैं। चाहे वो शिक्षा हो, स्वास्थ्य या कृषि। हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों की भलाई के लिए काम किया है। सीएम ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति भी बता दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटें मिलेंगी। 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 200 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है।बिहार विधानसभा के बाद जब नीतीश कुमार परिषद में पहुंचे तो यहां भी उसी तेवर में नजर आए। दरअसल, विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर भिड़ंत हुई। आरजेडी के सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू राम' कहकर संबोधित कर दिया। इसपर सभापति ने गंभीर आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद आरजेडी के सदस्य नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। राबड़ी देवी सहित अन्य सदस्यों ने 'नीतीश कुमार हाय-हाय' के नारे लगाने लगे।

प्रधानमंत्री ने बिहार में तीन शैक्षणिक संस्थानों की नई इमारतों का उद्घाटन किया

News Pratyaksh | Updated : Thu 22nd Feb 2024, 12:06 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आनलाइन माध्यम से बिहार के तीन शैक्षणिक संस्थानों के नये भवनों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने आईआईटी, पटना के 24 नए शैक्षणिक एवं आवासीय भवनों को राष्ट्र को समर्पित किया, जिनका निर्माण द्वितीय चरण में करीब 466 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इन सुविधाओं में एक केंद्रीय पुस्तकालय, सभागार, केंद्रीय व्याख्यान कक्ष और शैक्षणिक भवन, छात्र गतिविधि केंद्र, छात्रावास और शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आवासीय क्वार्टर शामिल हैं। इससे पहले आईआईटी पटना के कैंपस का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री ने 25 जुलाई 2015 को किया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और कई अन्य मंत्री बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन से वस्तुतः समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोधगया के नवनिर्मित स्थायी परिसर का भी उद्घाटन किया। 2015 में स्थापित यह संस्थान अब तक बोधगया में एक अस्थायी परिसर से काम कर रहा है। मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), भागलपुर की नवनिर्मित इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया।