Tue, 1st Apr 2025सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा   Tue, 1st Apr 2025रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की   Tue, 1st Apr 2025रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है   Tue, 1st Apr 2025मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।   Tue, 1st Apr 2025पलामू पुलिस ने नाकाम की लूट की वारदात :

Bihar


गुस्साए लोगों ने मैरवा-सीवान हाईवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 09:32 am
सीवान में हत्या से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल किया। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी। लोगों ने पुलिस के ऊपर लापरवाही और देर से पहुंचने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार से एक युवक का अपहरण कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक तितरा के रहने वाला भगवान यादव का पुत्र विशाल कुमार(23) है। इस घटना के विरोध में सोमवार सुबह में गुस्साए लोगों ने मैरवा-सीवान हाईवे को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों की गिरफ्तारी करे। परिजनों के अनुसार] विशाल रविवार की शाम सात बजे ठेपहा बाजार जा रहा था। घर से जैसे ही निकला अपराधियों ने विशाल का अपहरण कर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। शव को गांव के ही बाहर सरकारी स्कूल के पीछे फेंक दिया था। इधर काफी देर तक विशाल जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने फोन किया। फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया है। काफी ढूंढने के बाद उसका पता नहीं चला। इस दौरान गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। परिजन विशाल को ढूंढते हुए स्कूल के पीछे गए। यहां पर विशाल खून से लथपत मिला। इसके बाद परिजन उसे सीवान सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दिया लेकिन वह काफी देर के बाद पहुंची। आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल डेड बॉडी के साथ आई मैरवा थाने की पुलिस को रात में 11.30 बजे दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई। अभी ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा कर रहे।

सीवान में गायब युवक का शव मिलने पर बवाल :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 09:31 am
बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. हत्या, लूट, अपहरण जैसे संगीन वारदातों की स्टोरी मीडिया की हेडलाइन बन रही हैं. बैखौफ अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सीवान जिले से सामने आया है. यहां सोमवार (24 मार्च) की सुबह-सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना के बाद नाराज गांववालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सेवतापुर हनुमान मंदिर के समीप की है. मृतक की पहचान सेवतापुर निवासी वीर यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब युवक अपने घर पर रात को खाना खाने बैठा हुआ था, तभी किसी ने कॉल कर उसे घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया. युवक घर से बाहर निकला और काफी देर तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं आज सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि युवक का शव गांव के ही खेत में पड़ा हुआ है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया. युवक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पीड़ित परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.

बिहार में जमीन की जमाबंदी में हो रहे खेल से चौंकी सरकार :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 07:03 am
बिहार में जमीन की जमाबंदी में हो रहे खेल से चौंकी सरकार :बिहार में जमीन की जमाबंदी करने में बड़ा खेल सामने आया है. दाखिल खारिज की प्रक्रिया अपनाये बिना ही रजिस्टर-2 में जमाबंदी करने की शिकायतें लगातार मिल रही है. साथ ही इसे ऑनलाइन किए जाने के लिए छूटा हुआ बताकर फिर ऑनलाइन किया जा रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस मामले मे जांच की जिम्मेदारी अंचल अधिकारियों को दी है. पूरे खेल का पता जांच में चलेगा और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तमाम सीओ को इस गड़बड़झाले की जांच में लगाया है. ऐसी गडबड़ी करनेवालों की पहचान करके विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कहना है कि ऐसे मामलों में पिछले करीब दो वर्षों से उम्मीद लायक काम नहीं हो रहा था. ऐसे में विभाग ने ऐसी हर जमाबंदी की जांच करके उसे अनलॉक करने की जिम्मेदारी अंचल अधिकारियों को दी है. इधर, विभाग ने प्रत्येक 15 दिन में हर एक अंचल में अपर समाहर्ता, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता में से कम-से-कम एक पदाधिकारी को समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

महिला की पीट-पीटकर हत्या, महज 4500 रुपये को लेकर हुआ था विवाद :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 06:36 am
मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा के पास रविवार की देर शाम 4500 रुपये को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस झगड़े में एक पक्ष द्वारा एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मृतक महिला की पहचान स्थानीय विक्रम सिंह की पत्नी दयावती देवी के रूप में हुई। घटना की जानकारी देते हुए घायल साजन कुमार ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते हैं और रविवार को अपने परिवार के साथ गांव लौटे थे।मृतका के बड़े भाई गब्बर सिंह ने कहा कि साजन के अस्पताल भेजने के बाद, उसकी बहन को आरोपी परिवार ने घेर लिया और बुरी तरह से मारा। उन्होंने बताया कि दयावती के चार छोटे बच्चे हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। बरियारपुर थाना अध्यक्ष बीरभद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गया में अचानक रोकनी पड़ी वंदे भारत ट्रेन :

News Pratyaksh | Updated : Sat 22nd Mar 2025, 11:25 am
बिहार के गया-पटना रेलखंड पर रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसने के कारण पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा है. 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ की कार्रवाई के बाद ऑपरेशन संचालित हुआ.इस रूट पर ट्रेन के गुजरने से पहले ही यहां रेलवे फाटक पर एक ट्रैक्टर फंस गया. ट्रैक्टर पर सीमेंट की बोरी लदी हुई थी. वंदे भारत ट्रेन के गुजरने के कुछ मिनटों पहले फाटक बंद होने ही वाला था. ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ियां गुजर ही रही थी, तभी गया पटना रेलखंड पर स्थित 63/बी समपार फाटक के रेलवे पटरी पर ट्रैक्टर फंस गया. इस दौरान रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को सूचना मिलने पर गया रेलवे स्टेशन पर तत्काल रोका गया.जहानाबाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि फाटक पर ट्रैक्टर फंसने के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर का डाला छोड़कर इंजन लेकर फरार हो गया था. हालांकि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात फाटक के गेटमैन ने ट्रैक्टर का नंबर नोट कर लिया है. उन्होंने बताया की कार्रवाई की जा रही है. ट्रॉली जप्त कर ली गई है और नंबर के आधार पर केस भी दर्ज कर लिया गया है.

सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित भैंसखाल में स्थित बालिका गृह से 13 लड़कियों के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया :

News Pratyaksh | Updated : Sat 22nd Mar 2025, 09:17 am
बताया जा रहा है कि ये लड़कियां वार्डन और गार्ड को चकमा देकर बीती रात अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक-एक कर फरार हो गईं। इस बालिका गृह में आर्केस्ट्रा और अन्य मामलों से मुक्त करवाई गईं नाबालिग लड़कियां रहती हैं। इधर, जैसे ही इस घटना की सूचना प्रशासन को मिली, अधिकारियों के होश उड़ गए।लड़कियों के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो कुछ परिजन बालिका गृह पहुंचे और वार्डन और गार्ड की मिलीभगत का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों में ज्यादातर सारण और गोपालगंज जिलों की रहने वाली हैं। वार्डन रिंकु झा ने जीरादेई थाना में आवेदन देकर 13 लड़कियों के गायब होने की सूचना दी। इसके बाद, एडीएम और डीएसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।जीरादेई थाना अध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि वार्डन रिंकु झा से आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। फरार लड़कियों की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें लड़कियों की खोज में जुटी हैं। और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
Follow us
Categories
Latest News
सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

Tue 01st Apr 2025 10:42 am
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

Tue 01st Apr 2025 10:19 am
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

Tue 01st Apr 2025 10:18 am
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।  उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

Tue 01st Apr 2025 10:17 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

Tue 01st Apr 2025 10:08 am
Popular Categories