Tue, 1st Apr 2025सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा   Tue, 1st Apr 2025रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की   Tue, 1st Apr 2025रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है   Tue, 1st Apr 2025मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।   Tue, 1st Apr 2025पलामू पुलिस ने नाकाम की लूट की वारदात :

Bihar


बिहार के समस्तीपुर में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा :

News Pratyaksh | Updated : Tue 25th Mar 2025, 08:24 am
बिहार के समस्तीपुर जिले से शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. टाउन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है. मामले के खुलासे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और आरोपी को बंधक बना लिया.मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम स्कूल की छुट्टी के बाद तीन छात्राएं किसी काम से हेडमास्टर के पास गई थीं. आरोप है कि हेडमास्टर ने उनमें से दो छात्राओं को घर भेज दिया और एक बच्ची को रोककर उसके साथ अनुचित हरकत की. जब छात्रा रोते हुए घर पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई, तो परिजन भड़क उठे और आक्रोशित भीड़ के साथ स्कूल पहुंच गए.घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विद्यालय में जमा हो गए और हेडमास्टर को घेर लिया. स्कूल परिसर में घंटों हंगामा चलता रहा. बाद में सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भारी विरोध के बीच आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में लिया.परिजनों का दावा है कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. उन्होंने पुलिस से फुटेज की जांच करने की मांग की है. पुलिस इस एंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है. नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया, “छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव :

News Pratyaksh | Updated : Tue 25th Mar 2025, 05:31 am
आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव :समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहा रहुआ पूर्वी गांव के वार्ड चार मोहल्ला में मंगलवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई, जो राजदेव सहनी का पुत्र है। इस घटना ने परिवार के सदस्यों में हड़कंप मचा दिया है, क्योंकि राहुल का तिलक समारोह सोमवार शाम को ही संपन्न हुआ था। परिवार के सदस्यों के अनुसार, राहुल तमिलनाडु में मजदूरी करता था और वह रविवार सुबह तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था। सोमवार शाम को दरभंगा बहेरी के एक परिवार ने उसकी शादी के लिए तिलक चढ़ाया। राहुल की मां ने बताया कि राहुल शाम को घूमने के लिए निकला था, लेकिन रात करीब आठ बजे वापस लौटने के बाद किसी फोन कॉल पर फिर से बाहर गया और तब से वह गायब था।परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की थी कि तभी उन्हें सूचना मिली कि राहुल का शव घर के पास स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ है। जब परिवार ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पाया कि राहुल का एक पैर पेड़ से फंसा हुआ था और उसका सिर भी पेड़ की डाली में उलझा हुआ था। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि यह हत्या के बाद शव को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए यहां रखा गया है।

दुकानदार के मुंह में मारी गोली; मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था :

News Pratyaksh | Updated : Tue 25th Mar 2025, 05:30 am
भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात आइसक्रीम दुकानदार की हत्या कर दी गई। कारण बस इतना था कि दुकानदार ने मुफ्त में आइसक्रीम देने से मना किया था। इतनी सी बात पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो पोखर के पास यह घटना हुई हैं। जो थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। इसी जगह पर सरधो निवासी विक्रम तांती के पुत्र दुखन तांती (22) को किसी पांडव यादव नामक युवक ने गोली मार दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वारदात उस समय हुई जब इस क्षेत्र में सात दिवसीय भागवत कथा के आयोजन को लेकर मेला लगा हुआ था। इस दौरान आरोपी पांडव यादव वहां पहुंचा, और दुखन से फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। जब दुखन ने देने से इनकार किया तो पांडव ने उसे मुंह में गोली मार दिया। आसपास के लोग फौरन घायल को मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपित पांडव यादव नशे का सेवन करता है, वहीं उसके पिता कपिल यादव भी नशेड़ी हैं। लोगों का कहना है कि पांडव रंगदारी मांगने आया होगा और जब दुखन ने उसे कुछ नहीं दिया तो उसने गोली मार दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार है। उसकी तलाश चल रही है। आसपस के थाने की मदद ली जा रही है।

मार्च 2025 एकादशी:

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 09:56 am
मार्च 2025 एकादशी: पापमोचनी एकादशी कब रखी जाएगी? जानिए व्रत पारण का शुभ मुहूर्त भी हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। यह तिथि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मार्च या अप्रैल महीने में आती है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को श्रद्धा और नियमपूर्वक करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त होता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन विधिपूर्वक श्रीहरि की पूजा-अर्चना की जाती है। व्रत के समापन को ‘पारण’ कहा जाता है, जिसे द्वादशी तिथि के दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। आइए जानें पापमोचनी एकादशी 2025 में कब है और पारण का शुभ मुहूर्त क्या है। पापमोचनी एकादशी 2025 में कब है?हिंदू पंचांग के अनुसार, पापमोचनी एकादशी की तिथि 25 मार्च 2025 (मंगलवार) को सुबह 05:05 बजे से शुरू होकर 26 मार्च 2025 (बुधवार) को सुबह 03:45 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा। पापमोचनी एकादशी व्रत पारण मुहूर्तइस व्रत का पारण 26 मार्च 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। पारण करने का शुभ समय दोपहर 01:41 बजे से शाम 04:08 बजे तक है। उस दिन हरि वासर का समापन सुबह 09:14 बजे होगा। शास्त्रों के अनुसार, द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले व्रत पारण करना अनिवार्य होता है। हरि वासर में व्रत पारण वर्जितधार्मिक नियमों के अनुसार, हरि वासर के दौरान एकादशी व्रत का पारण नहीं करना चाहिए। हरि वासर द्वादशी तिथि की प्रारंभिक एक-चौथाई अवधि होती है, इसीलिए व्रत समाप्त करने के लिए प्रात:काल के बाद का समय सर्वोत्तम माना गया है।

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 09:51 am
समस्तीपुर के मुक्तापुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक अनियंत्रित पिकअप ने रेल फाटक की बूम को टक्कर मार दी. जिससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया और दो ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जबकि रेलवे और RPF की त्वरित कार्रवाई से करीब दो घंटे में सिग्नल बहाल किया गया.घटना उस समय हुई जब समस्तीपुर से दरभंगा जा रही एक सवारी गाड़ी क्रॉसिंग करने वाली थी. गेटमैन फाटक बंद कर रहा था, तभी गोदरेज सामान लदे पिकअप वाहन ने तेज रफ्तार में गेट की बूम तोड़ दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुमटी का इनकमिंग और आउटर सिग्नल फेल हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई.इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने रेलवे फाटकों की सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ट्रेन परिचालन के लिए गंभीर खतरा बन सकती हैं, इसलिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा.

बिहार में तीन बच्चों के पिता ने पांच बच्चों की मां से रचाई दूसरी शादी :

News Pratyaksh | Updated : Mon 24th Mar 2025, 09:44 am
बिहार के सहरसा में एक अनोखी प्रेम कहानी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां तीन बच्चों के पिता को ऐसा प्यार हुआ कि उन्होंने पांच बच्चों की मां से चोरी-छिपे शादी रचा ली. लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आया जब पहली पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया और सड़क पर ही महायुद्ध छिड़ गया.राजेश कामत, जो पहले से तीन बच्चों के पिता हैं, को अपने ही इलाके की पांच बच्चों की मां रेखा देवी से प्यार हो गया. दोनों की आंखें चार हुईं, बातचीत बढ़ी और फिर रिश्ता शादी तक पहुंच गया. दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन जैसे ही इस गुपचुप शादी का खुलासा हुआ, पहली पत्नी मीना देवी का गुस्सा फूट पड़ा.मीना देवी को जब अपने पति की दूसरी शादी का पता चला, तो उन्होंने बिना देर किए अपने बच्चों के साथ पति का सामना करने का फैसला किया. मामला तब गर्माया जब राजेश कामत अपनी नई पत्नी रेखा देवी के साथ घर लौटा. मीना देवी ने पति को सरेआम रोक लिया और वहीं सवालों की बौछार कर दी. इसके बाद सड़क पर जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई.देखते ही देखते सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के डिगा चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई. कोई वीडियो बनाने में व्यस्त हो गया, तो कोई इस अजीबोगरीब प्रेम कहानी पर चर्चा करने लगा. पति ने पूछताछ में बताया कि “दोनों पत्नियों को साथ रखना चाहता हूं”. इस पूरे हंगामे के बीच, राजेश कामत ने चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों और सभी बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. लेकिन क्या समाज और कानून इस फैसले को मान्यता देगा?
Follow us
Categories
Latest News
सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

Tue 01st Apr 2025 10:42 am
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

Tue 01st Apr 2025 10:19 am
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

Tue 01st Apr 2025 10:18 am
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।  उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

Tue 01st Apr 2025 10:17 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

Tue 01st Apr 2025 10:08 am
Popular Categories