Bihar


मंत्रिमंडल में विभागों को लेकर बयानबाजी पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- सभी मंत्रालय महत्वपूर्ण

News Pratyaksh | Updated : Thu 13th Jun 2024, 12:39 pm
केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर हो रही बयानबाजी को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि सभी मंत्रालय महत्वपूर्ण हैं। बस, काम करने की दृढ़ इच्छाशक्ति और पक्का इरादा के साथ कुछ कर गुजरने की दृष्टि होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मंत्रियों के बीच विभागों के वितरण को लेकर मीडिया में अनावश्यक बहस चलाई जा रही है। आदमी को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में प्रगति की यह प्रथम शर्त है।

बैंक कर्मी को अज्ञात वाहन कुचलकर हुआ फरार, मौके पर ही मौत :

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 12:51 pm
बिहार के नालंदा में सोमवार को सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंद्रकुरा मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निश्चलगंज निवासी दिवंगत सत्येंद्र चौधरी के बेटे राजीव चौधरी (32) के रूप में की गई है।मृतक के परिजन ने बताया कि हर दिन की तरह राजीव चौधरी अपनी बाइक से पटना के फतुहा स्थित बंधन बैंक में काम के लिए जा रहे थे। इसी बीच हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग के चंद्रकुरा के पास सड़क हादसा हो गया। इस घटना में राजीव चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।कयास लगाया जा रहा है कि दो बाइक की टक्कर के बाद राजीव चौधरी सड़क की ओर गिर पड़े। इसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें कुचल कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव को देख चीख पुकार मच गई। चंद्रकुरा मोड़ के पास सड़क का टर्निंग पॉइंट है। जहां अक्सर दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहतर न रहने की वजह से हादसे होते रहते हैं। करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर जाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई है। घटनास्थल से दो बाइक बरामद की गई हैं, एक बाइक बैंक कर्मी की है। वहीं, दूसरी बाइक की पहचान वाहन नंबर प्लेट के आधार पर की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।