Bihar


बैंक कर्मी को अज्ञात वाहन कुचलकर हुआ फरार, मौके पर ही मौत :

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 12:51 pm
बिहार के नालंदा में सोमवार को सड़क हादसे में एक बैंक कर्मी की मौत हो गई। मामला करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंद्रकुरा मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के निश्चलगंज निवासी दिवंगत सत्येंद्र चौधरी के बेटे राजीव चौधरी (32) के रूप में की गई है।मृतक के परिजन ने बताया कि हर दिन की तरह राजीव चौधरी अपनी बाइक से पटना के फतुहा स्थित बंधन बैंक में काम के लिए जा रहे थे। इसी बीच हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग के चंद्रकुरा के पास सड़क हादसा हो गया। इस घटना में राजीव चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।कयास लगाया जा रहा है कि दो बाइक की टक्कर के बाद राजीव चौधरी सड़क की ओर गिर पड़े। इसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें कुचल कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव को देख चीख पुकार मच गई। चंद्रकुरा मोड़ के पास सड़क का टर्निंग पॉइंट है। जहां अक्सर दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहतर न रहने की वजह से हादसे होते रहते हैं। करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर जाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई है। घटनास्थल से दो बाइक बरामद की गई हैं, एक बाइक बैंक कर्मी की है। वहीं, दूसरी बाइक की पहचान वाहन नंबर प्लेट के आधार पर की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।

नवादा में भी भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

News Pratyaksh | Updated : Tue 11th Jun 2024, 12:49 pm
नवादा में भीषण गर्मी और उमस के सितम ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रोहिणी नक्षत्र ने तो आसमान से आग उगला ही और अब मृगशिरा नक्षत्र का आगाज भी प्रचंड गर्मी से हुआ है। रोहिणी के बाद राहत की रही-सही उम्मीद भी इन दिनों की गर्मी ने ध्वस्त कर रखा है। अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा और जबकि यह 48 डिग्री सेल्सियस का रियल फील कराता रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहा। न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक स्तर है। सूर्य के तेवर सुबह से ही तल्ख रहे और उमस भरी गर्मी भी सताती रही। इधर, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक तीखी गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। सुबह 8 बजे से ही हालात इस कदर बिगड़ गए कि तापमान 45 डिग्री के पार जा पहुंचा और तब से ही लोग घरों में दुबक गए। दोपहर को ऐसा लगा मानो जैसे शहर में कर्फ्यू लगा हो। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लेकर गुरुवार तक तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।