Bihar


बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा!

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:51 pm
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब PhD के लिए होगी BET की परीक्षा : बिहार में अब पीएचडी करना पहले से आसान होने जा रहा है. विद्यार्थियों को अब अलग-अलग विश्वविद्यालयों में प्री-पीएचडी परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. अगले सत्र से सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी में नामांकन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा राजभवन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर की अध्यक्षता पर पहले ही मुहर लग गई है. बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.एक ही परीक्षा के माध्यम से विषय विशेष में सीट उपलब्धता एवं आरक्षण के रोस्टर के हिसाब से उनका एडमिशन पीएचडी में लिया जाएगा. इससे एक तरफ जहां शोधार्थी बार-बार अलग-अलग विश्वविद्यालयों में परीक्षा की परेशानी से बचेंगे. वहीं, उन्हें फॉर्म के नाम पर आर्थिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़ेग. #newspratyaksh #Bihar #BiharGovernment  

देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मारी, दोनों की मौत !

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:46 pm
आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चाचा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजा ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार, मृतकों में पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार और दूसरा उसी गांव के निवासी ददन प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है। दोनों रिश्ते में चाचा-भजीता लगते थे। मृतको के परिजन संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम वह दोनों बाइक से आरा घूमने के लिए आए थे। मंगलवार की देर रात जब दोनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान मनभावन होटल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद कोईलवर थाना पुलिस द्वारा दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सक ने संजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी राहुल कुमार में इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। #newspratyaksh #Bihar #bhojpur #RoadAccident  

महिला आरक्षण विधेयक में एससी, एसटी के साथ ओबीसी के लिए कोटा हो: चिराग पासवान

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:44 pm
महिला आरक्षण विधेयक में एससी, एसटी के साथ ओबीसी के लिए कोटा हो: चिराग पासवान भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का समर्थन किया और सरकार से यह आग्रह भी किया कि इस विधेयक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) की महिलाओं के लिए कोटे का प्रावधान किया जाए। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में जारी चर्चा में भाग लेते हुए पासवान ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरा विश्वास है कि ओबीसी वर्ग की महिलाओं को अधिकार मिलेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि राजनीतिक दलों ने इस कानून को बेहतर बनाने की आड़ में विधेयक को लटकाया। यही कारण है कि 27 वर्षों से यह कानून धरातल पर नहीं उतर पाया। हम चाहते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी का इसमें प्रतिनिधित्व होना चाहिए। प्रधानमंत्री पर मेरा विश्वास है कि यह होगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि विधेयक में यह प्रावधान जोड़ा जाए कि एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण हो। #newspratyaksh #Bihar #WomenReservationBill #ChiragPaswan  

अपनी राइफल साफ करते समय दो होम गार्ड गोली लगने से घायल!

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:43 pm
बिहार के बेतिया शहर में बुधवार को अपनी राइफल साफ करते समय दो होम गार्ड गोली लगने से घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान दीन बंधु यादव और सुरेश प्रसाद के रूप में की गई है। उनके पैरों में चोटें आई हैं और उन्हें बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पीड़ित बेतिया में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में तैनात थे। बेतिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि राइफल साफ कर रहे होम गार्ड के जवानों में से एक ने गलती से गोली चला दी, जो दो होम गार्ड के पैर में जा लगी। उन्हें जीएमसीएच ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। कथित होम गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। #newspratyaksh #Bihar #Betiya #homeguard  

बिहार में एक और गठबंधन की सुगबुगाहट!

News Pratyaksh | Updated : Thu 21st Sep 2023, 02:37 pm
अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी और रणनीति बनानी शुरू कर दी है। छोटे दल भी अपने सहयोगी की तलाश में हैं, जिनके सहारे उनकी चुनावी नैया पार हो सके।बिहार के राजनीतिक परिदृश्य को देखें तो सत्ता पक्ष की ओर छह दल हैं, जबकि विपक्ष में भाजपा के साथ चार अन्य पार्टियां हैं। प्रदेश में अभी भी कई ऐसी पार्टियां हैं, जो दोनों गठबंधनों में से किसी में स्थान नहीं प्राप्त कर सकी है।इस स्थिति में एक और गठबंधन की सुगबुगाहट शुरू है। इस गठबंधन में पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी, ओवैसी की एआईएमआईएम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हो सकती है। इसमें बसपा के भी शामिल होने के कयास हैं। लेकिन, उसने फिलहाल अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है।पप्पू यादव की पार्टी जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कहते हैं कि 'इंडिया' का उद्देश्य भाजपा को रोकना है। हमारी वैचारिक पृष्ठभूमि और राजनीतिक विचारधारा इंडिया गठबंधन के काफी करीब है। ऐसे में हम इंडिया गठबंधन के साथ जाना चाहते हैं। #newspratyaksh #Bihar #BiharPolitics #PappuYadav