Tue, 1st Apr 2025सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा   Tue, 1st Apr 2025रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की   Tue, 1st Apr 2025रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है   Tue, 1st Apr 2025मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।   Tue, 1st Apr 2025पलामू पुलिस ने नाकाम की लूट की वारदात :

Jharkhand


हजारीबाग हिंसा पर पुलिस का एक्शन :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 10:32 am
हजारीबाग हिंसा पर पुलिस का एक्शन : जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, हंगामा, तोड़फोड़ और फायरिंग मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. सदर थाना में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर 30 नामजद सहित 300 अज्ञातों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में लोगों को नियंत्रित करने के लिए दो राउंड फायरिंग करने की जानकारी दी गई है. वहीं, एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. इनमें वरीय पुलिस अधिकारी, जवान और अन्य लोग शामिल है.प्राथमिकी में विवाद का केंद्र पंच मंदिर चौक के समीप अशोक चौक को बनाया गया है. मंगला जुलूस के दौरान ग्वालटोली चौक का जुलूस वहां से गुजरा था. अशोक चौक पर रात करीब 10 बजे जुलूस के गुजरने के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने का आरोप लगाया गया. मस्जिद रोड सहित अन्य क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.सदर थाना में शांति समिति और सद्भावना की बैठक बुलाई गई. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जिस किसी ने भी नियम व विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. बैठक में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए और कई सुझाव भी जारी किए गए. 30 नामजद अभियुक्तों में दोनों समुदाय के लोग हैं.घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है. जुलूस मार्ग में पड़ने वाले सभी घरों की तलाशी करने का निर्णय लिया गया है. शांति समिति की बैठक में इसके संदेश दिए गए हैं और तय किया गया कि जुलुस मार्ग की निगरानी ड्रोन से की जाएगी. जिस किसी के घर या छत पर पत्थर या अन्य आपत्तिजनक सामान मिलेंगे, उनपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

अनिल टाइगर की हत्या के पीछे क्या रही वजह :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:35 am
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्याकांड के बाद पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. एनकाउंटर के बाद पकड़े गए शूटर रोहित वर्मा ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. शूटर रोहित वर्मा के पिता ने भी पुलिस को कई अहम जानकारियां उपलब्ध करवाई है, जिसके आधार पर आगे की करवाई की जा रही है. पुलिस की जांच और गिरफ्तार शूटर के बयान से इतना तो साफ हो चुका है कि अनिल टाइगर की हत्या का सीधा लिंक लोहरदगा में हुए सुभाष जायसवाल हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि गिरफ्तार शूटर रोहित वर्मा 13 जनवरी के बाद से ही घर से गायब था.पुलिस की पूछताछ में रोहित के पिता ने बताया है कि रोहित सुभाष जायसवाल की हत्या के बाद घर ही नहीं लौटा. जब वह कांके में हुए एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया तब उन सब को रोहित के बारे में जानकारी मिली. 14 जनवरी को सुभाष जायसवाल की हत्या लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड में गोली मारकर कर दी गई थी.पकड़े गए रोहित को यह भय था कि अनिल टाइगर उसकी हत्या करवा देंगे. इसी वजह से उसने अनिल को मार डाला. रोहित वर्मा ने यह भी बताया है उसे यह संदेह था कि सुभाष की हत्या में अनिल टाइगर का हाथ है. इसलिए उसने सुभाष जायसवाल की हत्या का बदला लेने के लिए अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस बात का सत्यापन रांची पुलिस कर रही है.रांची पुलिस ने अनिल टाइगर पर हमले में शामिल दूसरे शूटर अमन सिंह की तलाश कर रही है. अमन के पकड़े जाने के बाद सच्चाई पूरी तरह से सामने आ पाएगी. आपको बता दें कि रोहित वर्मा रांची के पुनदाग इलाके का रहने वाला है. कुछ अपराधी कांडों में हाल ही में उसका नाम सामने आया था. वहीं 14 जनवरी को लोहरदगा में सुभाष जयसवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह रांची के पंडरा में हुए 13 लाख रुपए लूट कांड का आरोपी भी था.अनिल टाइगर की हत्या करने रोहित और अमन दोनों ही बाइक से कांके चौक पहुंचे थे. गोली मारकर फरार होने की कोशिश में लगे दोनों अपराधियो का सामना पुलिस से हुआ, जिसके बाद फायरिंग में रोहित को गोली लगी और पकड़ा भी गया. हालांकि दूसरा शूटर अमन सिंह फरार होने में कामयाब रहा.इस घटना में पुलिस ने एक अपराधी को तो आधे घंटे के अंदर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरे अपराधी अमन सिंह की तलाश की जा रही है. डीआईजी सह रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा खुद ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया की पूरे मामले का खुलासा जल्द किया जाएगा.अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आज यानी गुरुवार को रांची बंद का एलान किया गया है. रांची पुलिस के द्वारा आम लोगों से यह अपील की गई है कि वे लोग बंद के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव ना करें. कानून को अपने हाथ में ना ले. प्रदर्शन को पूरी तरह से शांतिपूर्ण रखें. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पलामू पुलिस को दी ट्रेनिंग :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:20 am
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पलामू पुलिस को दी ट्रेनिंग : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पलामू पुलिस के अधिकारियों को नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करने के कई टिप्स दिए हैं. एनसीबी की तरफ से यह बताया गया है कि कार्रवाई के दौरान किस तरह से सावधानी बरतनी है और आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए कौन-कौन से बिंदुओं पर कार्रवाई करने की जरूरत है.नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) की धाराओं को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची की तरफ से एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण शिविर में एनसीबी की खुफिया अधिकारी कुमार मनोहर मंजुल, अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय के इंस्पेक्टर आषित कुमार मोदी ने पलामू पुलिस अधिकारियों को कई बिंदुओं पर जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया.इस प्रशिक्षण शिविर में पलामू के सभी डीएसपी इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर में पुलिस अधिकारियों को यह बताया गया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान किस तरह सावधान रहना है. कार्रवाई के दौरान प्रावधान की प्रक्रिया, जब्ती, गिरफ्तारी, इन्वेंटरी सैंपलिंग को लेकर कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया है.दरअसल, पलामू के इलाके में अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है. पलामू के विभिन्न इलाकों में कई एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों को काफी सहायता मिलेगी. प्रशिक्षण में पलामू पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद थे.

तोरपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई :

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:19 am
तोरपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : तोरपा पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों भाइयों पर अफीम की खेती करने का आरोप है. इनके खेतों में लगी फसलों को भी तोरपा पुलिस ने विनष्ट कर दिया था. उसके बाद जीआर के आधार पर तोरपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई. जांच के बाद जीआर के सत्यापन में पाया गया कि जिस जमीन से पुलिस ने अफीम की फसल को नष्ट किया है वो मनसिद्ध तिडू और संतोष तिडू की है.इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनें भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में 35 वर्षीय मनसिद्ध तिडू और 44 वर्षीय संतोष तिडू शामिल हैं. दोनों सारिदकेल गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया है.एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि तोरपा अनुमंडल से हाल ही में 10 लोगों को अफीम की खेती करने के आरोप में जेल भेजा है. एसपी अमन कुमार के निर्देशन पर तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अफीम की फसलों को नष्ट करते हुए अफीम उगाने वाले किसानों को चिन्हित कर कार्रवाई जारी है.उन्होंने बताया कि मनसिद्ध तिडू और संतोष तिडू के जमीन के जीआर पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के बाद जमीन दोनों भाइयों के नाम पायी गयी और फिर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्बरम, पुअनि अमरेंद्र मंडल सहित तोरपा थाना के सशस्त्र बल शामिल था.

छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा

News Pratyaksh | Updated : Thu 27th Mar 2025, 09:18 am
छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा : साल 2015 में अंधविश्वास के नाम पर हुई दो लोगों की हत्या मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस मामले में 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया गया है. मामले को लेकर दो अलग-अलग ट्रायल चले, जिसमें एक सेशन ट्रायल में 5 और दूसरे सेशन ट्रायल में एक आरोपी को सजा हुई है.दरअसल, अंधविश्वास, डायन-बिसाही के नाम पर दो लोगों की बर्बरता पूर्वक पीट-पीटकर हत्या मामले में अदालत में छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जबकि 11 आरोपियों को बरी किया गया है. आरोपितों को जुर्माना भी लगाया गया है. एडीजे टू नीरजा आशरी की अदालत ने फैसला सुनाया है. मामले में अपर लोक अभियोजक सुमन कुमार ने दलीलें पेश की. फिलहाल सभी जेल में हैं. मामला लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र का है. यह घटना 14 अगस्त 2015 की है.इस घटना में लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के हुदू निवासी बुधराम भगत और मन्ना मुंडा की ग्रामीणों ने ओझा-गुणी का आरोप लगाकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी. गांव में एक बच्चा अक्सर बीमार रहता था. इस बात को लेकर बच्चे के परिजन एक ओझा के पास गए. ओझा ने दो लोगों के नाम बताए थे. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधराम और मन्ना मुंडा को पकड़कर एक स्थान पर ले जाकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी. मामले को लेकर स्वर्गीय बुधराम भगत के बेटे जतन भगत के बयान पर कैरो थाना में अपराध संख्या 30/2015 दर्ज किया गया था.अपर लोक अभियोजक सुमन कुमार ने बताया कि एसटी संख्या 208/2015 में अदालत ने बुधु उरांव के पुत्र कमल उरांव, सुधवा पाहन के पुत्र हरिचंद्र पाहन, चरवा मुंडा के बेटे सुखदेव मुंडा, स्वर्गीय मंगा उरांव के बेटे सोमरा उरांव, स्वर्गीय पथुआ उरांव के बेटे बुदु उरांव तथा एसटी संख्या- 100/2023 में स्वर्गीय मंगा मुंडा के बेटे चुमनु मुंडा सभी लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव के रहने वाले हैं.सभी आरोपितों को भादवि की धारा 147 में दो साल व एक हजार जुर्माना, धारा 148 में तीन साल व एक हजार जुर्माना, धारा 341 में एक माह व 500 रुपए का जुर्माना, धारा 342 में एक साल व एक हजार का जुर्माना, धारा 323 में एक साल व एक हजार का जुर्माना, धारा 506 में 2 साल और 1 हजार का जुर्माना, धारा 302 में आजीवन कारावास व 10 हजार का जुर्माना तथा डायन-बिसाही प्रथा प्रतिषेध अधिनियम की धारा तीन में तीन माह और एक हजार जुर्माना व धारा चार में छह माह और एक हजार जुर्माना लगाया गया है.

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया दूसरा मंगला जुलूस :

News Pratyaksh | Updated : Wed 26th Mar 2025, 08:49 am
कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया दूसरा मंगला जुलूस : केंद्रीय रामनवमी महासमिति खूंटी के तत्वाधान में मंगलवार देर शाम दूसरी मंगला जुलूस निकाला गया, जिसमें कई अखाड़े के लोग शामिल थे. विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी गाजे-बाजे, अस्त्र-शस्त्र व महावीर झंडे के साथ जुलूस में शामिल हुए. मंगला जुलूस नेताजी चौक से प्रारंभ होकर कर्रा रोड, आजाद रोड, भगत सिंह चौक पहुंचकर समाप्त हुआ.इससे पहले जुलूस में शामिल महासमिति के सदस्यों के अलावा जय भवानी समिति, क्लब सुपर स्टार, बजरंग मंडली, मिलन क्लब, श्रीराम सेवा समिति, जय मां शक्ति मंडली बड़ाईक टोली, महावीर मंडल भट्टी रोड, स्टार क्लब मोहनाटोली, यंग मोणार्क नेताजी चौक समेत कई अखाड़ों के खिलाड़ी अस्त्र-शस्त्र के अलावा कई तरह के खेल दिखाए. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.इधर, प्रशासन ने मंगला जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. सुरक्षा की कमान एसडीएम दीपेश कुमारी, डीएसपी वरूण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार समेत बीडीओ, सीओ संभाले हुए थे. उधर, आजाद रोड में मंगला जुलूस के स्वागत में विनोद जायसवाल, संजय जायसवाल व चौधरी मेडिकल के संचालकों के द्वारा पानी, चना और ठंडे की व्यवस्था की गई थी. जुलूस का नेतृत्व अनूप साहू, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, कार्यकारी महामंत्री मुकेश जायसवाल समेत संरक्षक मंडली के सदस्य और अन्य पदाधिकारी कर रहे थे.
Follow us
Categories
Latest News
सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोध पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत को दिखाया गया काला झंडा

Tue 01st Apr 2025 10:42 am
रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने रांची में फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान चलाने की घोषणा की

Tue 01st Apr 2025 10:19 am
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर में अंतिम चरण का काम तेज कर दिया गया है

Tue 01st Apr 2025 10:18 am
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित  पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित।  उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर सरना स्थल, सिरमटोली, रांची में आयोजित पूजन कार्यक्रम में हुए सम्मिलित। उन्होंने यहां पारंपरिक विधि -विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

Tue 01st Apr 2025 10:17 am
मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

मुंबई ने कोलकाता को हराकर चखा जीत का स्वाद, पहली जीत के हीरो रहे अश्विनी कुमार:

Tue 01st Apr 2025 10:08 am
Popular Categories