Lifestyle


स्कूल के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाकर 100 से अधिक बच्चे बीमार !

News Pratyaksh | Updated : Thu 28th Sep 2023, 04:25 pm
स्कूल के खाने में मिली मरी हुई छिपकली, खाना खाकर 100 से अधिक बच्चे बीमार! इस वक्त झारखंड के पाकुड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल झारखंड के पाकुड़ के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों के लिए दिए गए खाने में मरी हुई छिपकली मिलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह खाना खाने के बाद 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आननफानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इसके बाद आनन-फानन 60 से अधिक बच्चों को पश्चिम बंगाल के के निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं 40 से अधिक बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. साथ ही प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.वहीं इस मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि यह मामला पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र स्थित झरिया गांव का है, जहां सिद्धू कानू मुर्मू रेजिडेंशियल इंग्लिश स्कूल झरिया पाकुड़िया पाकुड़ में बीती रात छात्रावास के बच्चों को रात में जो खाना दिया गया था उसमें छिपकली मिली थी. इस खाना को खाने के बाद 100 से अधिक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. लेकिन, फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं. लेकिन, किस कारण से इतनी बड़ी चूक हुई है, इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड स्थित एक प्राइवेट स्कूल सिद्धू कानू मुर्मू रेजिडेंशियल इंग्लिश स्कूल के खाने में छिपकली गिर गयी थी. बताया जाता है कि वही खाना खाने के बाद स्कूल के 100 से अधिक छात्र बीमार हो गए. सभी बच्चों को उल्टी और सिरदर्द होने लगा. #newspratyaksh #Jharkhand #school  

पलामू में अब इन ट्रेनों का ठहराव कोसीआरा स्टेशन पर होगा, देखें लिस्ट ,04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर से ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया !

News Pratyaksh | Updated : Thu 28th Sep 2023, 04:02 pm
पलामू में अब इन ट्रेनों का ठहराव कोसीआरा स्टेशन पर होगा, देखें लिस्ट ,04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर से ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया : पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की कुछ ट्रेनों के ठहराव को अस्थायी रूप से वापस लिया गया था. इसके बदले निकटस्थ स्टेशन कोसीआरा स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया था. इनमें झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेन भी शामिल है. कोसीआरा स्टेशन पर ठहराव अब बढ़ाकर 25.10.2023 तक किया जा रहा है. आधारभूत संरचना के विकास कार्य के मद्देनजर पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गढ़वा रोड और जपला रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज स्टेशन पर अप दिशा की ट्रेनों का ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया था. इसे अब बढ़ाते हुए 25.10.2023 तक किया जा रहा है. विदित हो कि इन ट्रेनों का मोहम्मदगंज के बदले इसके निकटस्थ कोसीआरा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है. ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है – 1. गाड़ी सं. 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 02.36-02.38 बजे है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 02.41-02.43 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है. 2. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.06-04.08 बजे है, वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है. 3. गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 04.06-04.08 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 04.11-04.13 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है. 4. गाड़ी सं. 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 22.29-22.31 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशनपर यह ट्रेन 22.34-22.36बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है. 5. गाड़ी सं. 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस जिसका मोहम्मदगंज स्टेशन पर ठहराव समय 00.14-00.16 बजे है वापस लिया गया है. इसके बदले कोसीआरा स्टेशन पर यह ट्रेन 00.19-00.21बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान कर रही है.इसके साथ ही दिनांक 25.10.2023 तक निम्नलिखित 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का भी मोहम्मदगंज स्टेशन पर से ठहराव अस्थायी रूप से वापस लिया गया हैः 1. गाड़ी सं. 03311 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 2. गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल 3. गाड़ी सं. 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल 4. गाड़ी सं. 03363 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल विदित हो कि उपरोक्त 04 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें मोहम्मदगंज स्टेशन के दोनों ओर स्थित निकटस्थ स्टेशनों-सतबहिनी एवं कोसीआरा स्टेशनों पर भी रूकती है. #newspratyaksh #Jharkhand #plamu #railway  

बिहार में कैमूर में दहड़ेंगे बाघ !

News Pratyaksh | Updated : Thu 28th Sep 2023, 03:56 pm
बिहार में कैमूर में दहड़ेंगे बाघ ! बिहार के पश्चिम चंपारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के बाद अब कैमूर वन्यजीव अभयारण्य बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की कुछ आपत्तियों के बाद बिहार सरकार फिर से प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है। बताया जाता है कि सब कुछ सही रहा तो इसी साल के अंत में इस अभयारण्य को मान्यता मिल जाएगी। इस अभयारण्य में बाघों के रहने के लिए 450 वर्ग किलोमीटर जंगल को चिह्नित किया गया है। जबकि, पहले 900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चिह्नित था। इसके साथ ही 1,050 वर्ग किमी में बफर जोन बनाया जाएगा। वर्तमान में कैमूर के वन क्षेत्रों में भालू, तेंदुआ, हिरण सहित कई जानवरों की मौजूदगी बताई जाती है। इसके अलावा यहां विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षी भी आते रहते हैं। कैमूर वन क्षेत्र काफी बड़ा है और इसकी सीमा झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जंगलों से मिलती है। ऐसी स्थिति में टाइगर रिजर्व जुड़े होने से यहां बाघों का आना-जाना लगा रहता है। #newspratyaksh #bihar #tiger  

पटना : शिक्षक नियुक्ति पर हाईकोर्ट का CBI को जांच जल्द पूरी करने का निर्देश!

News Pratyaksh | Updated : Thu 28th Sep 2023, 03:50 pm
पटना : शिक्षक नियुक्ति पर हाईकोर्ट का CBI को जांच जल्द पूरी करने का निर्देश पटना उच्च न्यायालय ने 1980 से 1998 के बीच करीब 300 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति में हुई अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पूरी करने का निर्देश दिया है। अदालत ने बिहार सरकार से 2004 में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई में देरी के कारणों की तहकीकात करने को भी कहा है। उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की एकल पीठ ने मंगलवार को सीबीआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि 2004 की रिपोर्ट 1980-1998 की अवधि के दौरान बिहार में लोअर सबऑर्डिनेट एजुकेशन सर्विस (एलएसएस) के सहायक शिक्षकों की नियुक्तियों और पदोन्नति के मामले में बड़े पैमाने पर अनियमितता की ओर संकेत करती है। अदालत ने कहा कि सीबीआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को दबाकर राज्य की ओर से की गई देरी ने राज्य के हित को बहुत नुकसान पहुंचाया है और इस निष्क्रियता के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनकी पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई पर विचार किया जाना चाहिए। पीठ ने सीबीआई और राज्य सरकार को एक महीने के भीतर उचित कार्रवाई करने पर विचार करने का निर्देश दिया। #newspratyaksh #Bihar #patna #teachersvacancy #CBI